पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाली बाइक रैली, रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Bike rally organized on the occasion of Eid Miladunnabi the birthday of Prophet of Islam Hazrat Mohammad Sahib blood donation camp organized

पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाली बाइक रैली, रक्तदान शिविर का किया आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुस्लिम भाईयों सहित प्रदेशवासियों को पैगम्बर साहब के जन्मदिवस ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी. इस पवित्र मौके पर उन्होंने देश-दुनिया में अमन-चैन और लोगों की खुशहाली की कामना की.

रायपुर : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह है. पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब स.अ.व के यौमे विलादत पर शहर को सजाया गया है. पूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी खुशी और हरसोल्लास के साथ निकाला जाता है.
राजधानी रायपुर में भी मुस्लिम मोहल्लों में आकर्षक विद्युत सजावट की गई. आज सोमवार को सुबह 4 बजकर 37 मिनट में सुबह सादिक के वक्त मस्जिदों में सलातो सलाम पेश कर परचम कुशाई की गई और मिठाई भी बांटी गई. फजर की नमाज़ के बाद सुबह 7 बजे कई मोहल्लों से जुलूस निकाल कर बैजनाथ पारा पहुंच कर जुलुस मालवीय रोड़, जय स्तंभ चौक, जी ई रोड़ होते हुए सत्ती बाजार सदर बाजार से वापस सीरत मैदान पहुंचेगा. जहां पर हज़रत अल्लामा अबुल हसन अशरफी मियां कछोछवी परचम कुशाई करेंगे. फिर आम लंगर होगा.
सीरत मैदान में ही 17 और 18 सितंबर को तक़रीर होगी. 20 सितंबर को आल इंडिया नातिया मुशायरा भी रखा गया है. साथ ही 21 सितंबर को मस्तुरातों का जलसा दोपहर 3 बजे सीरत मैदान में और 22 सितंबर को शहीद स्मारक भवन में बाचों का नातिया प्रोग्राम सुबह 10 बजे से और इस्तेकबालिया प्रोग्राम दोपहर 3 बजे से रखा गया है.
गौरतलब है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मुबारक मौके पर जुलूसे मोह्हमदी पूरे देश भर में निकाला जाता है और पैगंबर साहब के शांति के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने का समाज और कमेटी का एक प्रयास होता है. साथ ही मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों और मौहल्लों में सजावट भी करते हैं और गरीबों को खाना व कपड़ा भी तकसीम करते हैं. दुनिया में मानवता और इंसानियत का संदेश देने वाले पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोह्हमद साहब का जन्मदिवस जश्ने आमदे रसूल ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार इस साल भी आज 16 सिंतबर दिन सोमवार को रखा गया है. राजधानी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी का जगह-जगह स्वागत और फूल बरसाए जाते हैं जिसमें कई संस्थाओं, समाज एवं राजनीतिक पार्टियों के लोग शामिल होकर भाईचारे का संदेश देते हैं. जुलूस में शामिल धर्मगुरुओं का पुष्पगुच्छ और शॉल देकर गंगाजमुनी तहज़ीब को पेश करते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

ईद मिलादुन्नबी पर हुसैनी सेना का बाइक जुलूस निकला
रायपुर : पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रायपुर महानगर और हुसैनी सेना  की विशाल बाइक रैली निकाली.
औलिया चौक मोती बाग स्थित बंजारी बाबा दरगाह से झंडी दिखाकर रवाना किया बाइक रैली औलिया चौक से बैरन बाजार छोटापारा, बैजनाथपारा, नगर घड़ी ए राजा तालाब पंडरी जेल रोड मौदहापारा, आजाद चौक, ईदगाह भाटा पुरानी बस्ती चांदनी चौक सिद्धार्थ चौक संतोषी नगर से होता हुआ संजय नगर में खत्म हुई.
जहां हुसैनी सेना के सैकड़ों नौजवानों ने ईद मिलादुन्नबी की आम नागरिकों को मुबारकबाद दी. रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अब्दुल कयूम अली सोहेल सेठी शेख अमीन, डॉक्टर नेहाल खान, सैय्यद नवेद अशरफ, मो समीर कालू, जफर इकबाल, साजिद पठान, फहीम खान, डॉक्टर नेहाल खान, एहतेशाम हुसैन, अब्दुल रऊफ, मोहम्मद हफीज, रिज़वान अहमद, तौशीफ अहमद भैय्यू, मो तनवीर, मोहम्मद नौशाद, इरफान खान, इशान खान, निजाम कुरैशी, अमीन खान, मो सद्दाम, सद्दाम मौलाना, मो शादाब गनी, मो हसन, बाबा भाई ,शेरु भाई, शानू मिर्जा, मो. आदिल मो जावेद, फारुक खान, अशफाक खान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
धमतरी : मिलादुन्नबी लंगर कमेटी की तरफ से 16 सितम्बर 2024 बरोज़ सोमवार को मर्दो का आम लंगर परचम कुसाई के बाद जैनब पैलेस में रखा गया है. औरतो व बच्चों का आम लंगर बाद नमाज़ जोहर यतीमखाना उस्मानिया में रखा गया है. औरतो की मिलाद बाद नमाज़ असर  जैनब पैलेस में रखी गई है. जिसमे मेहमाने खुसूसी नेशनल   स्कॉलर अलीमा सूफिया खानम बाजी, शाहेदा फातिमा बाजी का नूरानी बयान होगा.
जिसके बाद उस्मानिया परिवार गोरी परिवार रोकड़िया परिवार की तरफ से औरतो और बच्चों का आम लंगर बाद नमाज़ मगरिब जैनब पैलेस में रखा गया है. मर्दो का आम लंगर बाद नमाज़ मग़रिब जामा मस्ज़िद ग्राउंग में रखा गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्प आर्गेनाइजेशन के द्वारा 132 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया

रायपुर : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर रविवार को आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ आर्गेनाईजेशन के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया. जिसमें 132 यूनिट ब्लड रक्तदाताओं द्वारा दान किया. इस रक्तदान का मकसद थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और आपातकाल की स्थिति में जरुरत पड़ने पर जरुरतमंदों को देने के लिए किया.
आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ आर्गेनाईजेशन के संरक्षक एवं संस्थापक खालिद खान ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उनका सम्मान किया. और इस कार्यक्रम के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था और व्यक्तियों का भी परिचय और सम्मान किया. आकाश एजुकेशन एंड सोशल हेल्प ऑर्गेनाइजेशन संस्था समाज सेवा के कार्य में 2017 से कार्यरत है. यह संस्था हर साल ब्लड डोनेशन कैंप फूड ड्राइव कंबल ड्राइव आदि समाज सेवा का काम करते रहती है,
आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्प ऑर्गेनाइजेशन का असल मकसद शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार में अच्छे अवसर लाना और समाज में सुधार के कार्यों करना इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अंदर के डर को दूर करते हुए रक्तदान किया इस विशाल रक्तदान शिविर में आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्प आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शाहरुख अली, रमीज अली प्रकाश चौबे, अमित गढ़वाल, पवन कुमार ,रोमी भास्कर, एमडी फारुख, सोहेल खान, यासीन खान, आकांक्षा शर्मा, अवंतिका तिवारी, सिमरन निराला, विक्रांत बर्मन और आशीर्वाद ब्लड बैंक से केशव बंसल व उनकी सभी पैरामेडिकल टीम इस कैंप को कामयाब बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग और योगदान दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शहर में जारी है कई आयोजन, रोशन हुए मस्जिद व मदरसे

भिलाई : पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जश्न शहर में शुरु हो गया. शहर के अलग-अलग हिस्सों में अंजुमनों की ओर से कुरआन ख्वानी व दरुद ख्वानी का सिलसिला चल रहा है. 
वहीं 16 सितंबर को शहर में जुलूसे मुहम्मदी निकलेगा. इसके साथ ही परचमे इस्लाम फहराया जाएगा और आलिमे दीन की तकरीर होगी. जश्ने ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए शहर में तमाम मस्जिदों-मदरसों में खास तौर पर रोशनी की गई.।  
भिलाई नगर  मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि जुलूसे मुहम्मदी का आगाज़ 16 सितंबर को दोपहर 2 बजे गौसिया मस्जिद केम्प-1 से होगा. जुलूस की कयादत मेहमान-ए-खुसूसी शहजादे आला हजरत अल्लामा तौसीफ रज़ा खान किबला बरेली शरीफ करेंगें. जुलूस लिंक रोड से होता हुआ केम्प-2 रज़ा जामा मस्जिद दोपहर 2:45 बजे तक पहुंचेगा. 
वहां से मदरसा रोड से शीतला कॉम्पलेक्स से नंदिनी रोड फिर ओवर ब्रिज से पार कर शाम 4 बजे मुर्गा चौक पहुंचेगा. जहां पर हाउसिंग बोर्ड, खुर्सीपार, जोन-1/2 व जोन-3 से आने वाली अन्जुमने भी शामिल होंगी. फिर पं. रविशंकर शुक्ल मार्ग (सेंट्रल एवेन्यू) से सेक्टर-5 चौक होते हुए शाम 5:45 बजे सेक्टर-6, जामा मस्जिद के ईदगाह मैदान में शाम 6 बजे पहुंचेगा. यहां परचमे इस्लाम फहराया जाएगा. इसके बाद मग़रिब की नमाज होगी और शाम 6:30 बजे से तकरीरी प्रोग्राम शुरु होगा.
सेक्टर-7 में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में आयोजनों की शुरुआत शनिवार की शाम हाजी सैयद अनवर अली के क्वार्टर नंबर 6 बी, स्ट्रीट-19 में दरुद ख्वानी से हुई. यहां रविवार 15 सितंबर को बाद नमाज मगरिब नात ख्वानी हुई. इसके बाद आज सोमवार 16 सितंबर को सुबह 8 बजे हाजी अनवर के घर से जुलूस ए मुहम्मदी निकलेगा. जो सेक्टर-7 मार्केट से कई स्ट्रीट से गुजरते हुए वापस मदरसा पहुंचेगा उसके बाद यहां परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी. यहां अल मदद वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें इनाम बांटे जाएंगे. वहीं मदरसों के बच्चों का इस्तकबाल किया जाएगा.  
सैयय्दी सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी भिलाई-3 की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर 8  सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजन हो रहे हैं. यहां सितंबर से 13 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हजारों लोगों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया. वहीं जरुरी पैथोलॉजिकल जांच भी निशुल्क की गई.
12 सितंबर को मौलाना शोएब रज़ा आसवी साहब की तकरीर,13 सितंबर को औरतों की मिलाद शरीफ और 14 शनिवार को सितंबर को इस्लामिक क्विज कांटेस्ट रखी गई. 15 सितंबर रविवार को सुबह रक्तदान शिविर ओर शाम को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. आज 16 सितंबर को सुबह फज्र की नमाज के बाद परचम कुशाई होगी. वहीं 17 सितंबर को आम लंगर रखा गया.
ईद मिलाद-उन-नबी के सिलसिले में मदरसा जामिया अरबिया पावर हाउस कैंप-2  में मुफ्ती सालिम ने लोगों से हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम वाली पाकीजा जिंदगी अपनाने की अपील की. 13 सितंबर को नमाजे जुमा के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे रसूल हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम जिस वक्त दुनिया में आए और आपको नबूवत अता की गई वह दुनिया का सबसे खराब दौर था। जुल्म और सितम व ना इंसाफी आम थी. 
लोग खुलेआम नाफरमानी करते और अल्लाह को भूल बैठे थे. जब हुजूर तशरीफ लाए तो कुरान की तालीम के जरिए को लोगों को एक अल्लाह की इबादत के साथ इंसानियत के पैगाम को आम किया और अल्लाह के बताए गए पैगाम के जरिए दुनिया में इंसाफ को आम किया.
उन्होंने इंसानों की कदर करना सिखाया लोगों का भूखे लोग को खाना खिलाने,प्यासे लोगों के लिए पानी पिलाने,नाहक खून बहाने से रोका औरतों को इज्जत दी और गुलामी प्रथा खत्म कराई.  
मुफ्ती सालिम ने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद ने लोगों को जिंदगी के मकसद को बताया टूटे हुए रिश्तों को जोड़ना सिखाया। उन्होंने कहा कि आप सल्लाहु अलैहिसल्लम की जिंदगी गुजारने के बताए रास्ते पर चलने से दुनिया में अमन व सुकून कायम कर सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

लुतरा खम्हरियां में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकलेगा आज जुलुस, महिलाओं का घरों घर मिलाद कार्यक्रम, मस्जिद व घरों में की गई सजावट

बिलासपुर/सीपत : सीपत क्षेत्र में शानो शौकत के साथ मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मुहम्मद स.अ.व. साहब के पैदाइश पर खुशियां मनाते हुए क्षेत्रों में हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलुस का एहतेमाम किया गया. साथ ही महिलाओं ने घरों घर मिलाद कार्यक्रम किया गया. वहीं जुलूस की तैयारिया कर ली गयी है.
आज 16 सितम्बर को होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस के पहले कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य रुप से बच्चों का जुलूस और जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही शान व शौकत के साथ निकाला गया. खम्हरियां में 100 साल पुरानी मस्जिद के मुतवल्ली जनाब मोहम्मद खां साहब ने बताया कि जुलुसे मोहम्मदी के लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी है. जुलुस शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र पूर्ण वातावरण मे निकले साथ ही सभी समाज का सम्मान करें प्रदेश के मुस्लिम समाज से अपील की.
आज 16 सितम्बर 2024, सोमवार सुबह 10 बजे नुरानी मस्जिद लुतरा शरीफ़, खम्हरियां मस्जिद से परचम कुशाई फातेहा के बाद बस्ती से होते हुए बस स्टैंड मुख्य मार्ग से चलते हुए दरगाह दादी अम्मा दरगाह पहुंचेगा. परचम कुशाई सलातो सलाम व जियारत व दुआ के बाद जुलूस का खत्म किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb