समिति बनाकर दिलाया प्रशिक्षण, फिर 12 महिलाओं को मुफ्त बुनाई मशीन देने का झांसा देकर की ठगी, आरोपी दिलीप देवांगन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Formed a committee and provided training then cheated 12 women on the pretext of giving them free knitting machines police arrested the accused Dilip Dewangan
धमतरी : प्रार्थिया चन्द्रकला निषाद द्वारा दिनाँक 14 सितम्बर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि "माँ अंगारमोती बुनकर सहकारी समिति" का संचालक दिलीप देवांगन 27 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2022 के बीच इसे तथा इसके साथ के अन्य 11 महिलाओ को अपने समिति में जोडकर बुनाई का प्रशिक्षण दिलाकर बुनाई करने की एक एक मशीन निःशुल्क शासन से प्रदान किये जाने का झांसा देकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा धमतरी में लाकर खाता खुलवाकर मशीनो को इन्हे देने के बाद उठाकर अपने पास रख लेना और पंजाब नेशनल बैंक शाखा धमतरी से इन्हे 15,000-15,000 रूपये लोन अदा करने की नोटिस मिलने पर इनके साथ छल होने की जानकारी होने पर दिलीप देवांगन से सम्पर्क करने पर दिलीप देवांगन द्वारा लोन की रकम वह पटा देगा कहकर झूठा आश्वासन देकर कुल 1,80,000/- रुपये की धोखाधड़ी दिलीप देवांगन द्वारा की गयी है.
इस रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अप. क्र.350/24, धारा 420 भादवि. के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. इस मामले की जांच के दौरान प्रार्थिया के बैंक के वकील द्वारा भेजी गयी नोटिस, पासबुक जप्त कर प्रार्थिया और गवाहों का बयान लेकर आरोपी से उक्त महिलाओं से ले जाया गया बुनाई मशीन को जप्त किया गया. और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
आरोपी का नाम
दिलीप देवांगन पिता स्व लक्ष्मीनारायण देवांगन उम्र 55 साल साकिन ग्राम अछोटा थाना अर्जुनी जिला धमतरी छग
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से उनि. लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रआर.गोपी चंद्राकर आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



