अमलीपदर में कॉलेज की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने जंगी रैली निकाल कर की नारेबाजी, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Students took out a rally and raised slogans demanding a college in Amlipar submitted a memorandum to the Vice Chancellor

अमलीपदर में कॉलेज की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने जंगी रैली निकाल कर की नारेबाजी, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत अमलीपदर में कॉलेज की मांग को लेकर सैकड़ो छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और कुलपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अमलीपदर में कॉलेज खोलने की मांग प्रमुखता के साथ किया है.
अमलीपदर छात्र संगठन के सागर मिश्रा और जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर अमलीपदर के छात्र-छात्राओं के द्वारा नवीन महाविद्यालय के मांग को लेकर बाजार चौक से तहसील कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
छात्र-छात्राओं ने बताया अमलीपदर क्षेत्र में कॉलेज महाविद्यालय नहीं होने की वजह से इस क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं को 12वी के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने देवभोग, गोहरापदर, मैनपुर और गरियाबंद जाना पड़ता है. दूरी ज्यादा होने की वजह से और साथ ही कई छात्र-छात्राओं के आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से मजबूरन उन्हें पढ़ाई छोड़ना पड़ता है. अगर अमलीपदर में कॉलेज खोला जाए तो इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
छात्र छात्राओं ने बताया कि हमारा विरोध प्रदर्शन करने का मकसद विगत 20 सालों से कॉलेज की मांग की जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते विद्यार्थियों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा और उनका कहना यह भी हैं कि अगर इस बार भी कोई ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्र के छात्र-छात्राएं और ग्रामीण जन उग्र धरना प्रदर्शन करेगें. जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.
इस मौके पर प्रमुख रुप से अनीश तिवारी, प्रियांशु ठाकुर, अतुल ताम्रकार, उमंग सिंहा, सहिल मिर्जा, बिट्टू ठाकुर, समीर नागेश, हरीश सिन्हा, उत्कर्ष पांडेय, अनीश निषाद, नितिन तिवारी, राज तिवारी, विशाल मिश्रा, निखिल त्रिपाठी, टिकेश नागेश, गीतेश पांडेय, जिग्नेश पांडेय, परमेश्वर चक्रधारी, मुकेश मांझी, धन्ना नागेश और सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb