शराब पीने पैसे मांगने पर पूर्वं में हत्या के आरोपी का किया कत्ल, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी वजह

A former murder accused was murdered for asking money for drinking alcohol police arrested 4 accused old enmity was the reason

शराब पीने पैसे मांगने पर पूर्वं में हत्या के आरोपी का किया कत्ल, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी वजह

मुंगेली : रिश्तेदार की हत्या करने वाले आरोपी की रंजिश में विवाद के बाद हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पिन्टू पात्रे 14 अगस्त 2024 को शाम को बिलासपुर से वापस अपने गांव आने के लिये निकला और ग्राम धरदेई पहुचा. धरदेई बस स्टैंड चौक पर मामले के मृतक दौलत पात्रे पिता बद्री पात्रे उम्र 30 साल निवासी चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली से मुलाकात हुई. उस समय बारिश होने की वजह से चौक पर ही रुक गए. चौक पर ही गोलू के पान ठेले के पास बैठे रहे.
काफी देर होने पर शराब पीने का मन होने पर मृतक दौलत ने पास के आटो पार्ट्स के दुकान चलाने वाले मनोज से शराब पीने के लिये 500 रुपये मांगा. मनोज के दुकान पर प्रीतम अपनी गाड़ी का काम करा रहा था. प्रीतम के रिश्ते के चाचा आरोपी निक्कु उर्फ सुयकांत के पिता मिथलेष बरगाह की वर्ष 2015 में दौलत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी.
पुछताछ पर जानकारी हुई कि उक्त घटना के मृतक मिथलेष का खेत ग्राम चिरौटी से लगा हुआ है. मृतक दौलत आदतन चोरी आदि घटना अपने साथी के साथ में किया करता था. पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर दौलत और उसके साथी मिथलेष के द्वारा पुलिस को खबर दिये जाने का शक करते थे. इसी शक और रंजिश में दौलत ने अपने साथियों के साथ मिथलेष की हत्या कर दी थी. अपने रिश्तेदार की हत्या की रंजिश पर प्रीतम ने मनोज सेे दौलत को पैसे देने से मना किया.
इसी बात को लेकर प्रीतम और दौलत के बीच कहा सुनी होेने लगी. प्रीतम ने विवाद के बीच अपने साथियों निक्कु उर्फ सुर्यकांत बरगाह, लिखेष बरगाह और प्रवीण बरगाह को बुला लिया. सभी साथी निक्कु उर्फ सुर्यकांत बरगाह, लिखेष बरगाह और प्रवीण बरगाह लाठी, डण्डा, कुदाली लेकर मौके पर पहूचे. प्रीतम और उसके साथियों निक्कु उर्फ सुर्यकांत बरगाह, लिखेष बरगाह और प्रवीण बरगाह ने मिलकर घटना स्थल ग्राम धरदेई चौक पर ही मिलकर करीब 7:30 से 8 बजे मृतक दौलत पात्रे से हमला कर लाठी, डण्डा, कुदाली से हत्या कर फरार हो गए.
मामले की खबर पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक, पंकज पटेल (रापुसे.) के मार्गदर्शन पर फौरन कार्यवाही करने निर्देश मिलने पर आरोपियो की तलाश के लिए 6 टीमें तैयार की गई. आरोपियो की तलाश में सीसीटीव्ही फुटेज की मदद ली गई. आरोपियो के संभावित ठिकानो बिलासपुर मे सरकण्डा, कोटा, सरगांव और भांठापारा आदि सभी जगह में टीमें रवाना की गई. आरोपियों को अलग-अलग टीमों के माध्यम से 24 घण्टे में ही तलाश कर हिरासत में लिया गया. घटना की रिपोर्ट पर घटना के चक्षुदर्षी साक्षी पिन्टू पात्रे पिता फगुआ पात्रे उम्र 40 साल निवासी चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली के द्वारा रात में ही थाना पथरिया में दर्ज करायी गई. जिस पर धारा 103,3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी पथरिया निरीक्षक रघवीर लाल चन्द्रा, उप.निरी. धनुष पाटले, सउनि. रोषन टण्डन, सउनि. पुहुकल सिंह ठाकुर, प्र.आर. 335 लोकेष्वर प्रसाद कौषि, आर. 180 हलीष गेदले, 235 रोहित पटेल, आर. 163 पंकज निर्णजक, आर. 193 सोनू जागडे आर. 416 अभिजीत सिंह ठाकुर का अहम भूमिका रही.
पूछताछ पर जानकारी मिली कि मृतक दौलत पात्रे पिता बद्री पात्रे उम्र 30 साल के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. जिनमें थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 240/2015 धारा 147, 148, 149, 302, 201 भादवि का दर्ज होना पाया गया है. थाना सरगांव मे अपराध क्रमांक 286/2020 धारा 147, 294, 506, 342 भादवि का दर्ज होना पाया गया है. जिला  बिलासपुर के कई थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 520/2021 धारा 457, 380, 413, 34 भादवि., अपराध क्रमांक 331/2021 धारा 457, 380 ,413, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 405/2021 धारा 457, 380, 413, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 450/2021 धारा 457, 380, 34 भादवि अपराध क्रमांक 332/2017 धारा 457, 380, 34 भादवि अपराध क्रमांक 101/2018 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्रमांक 524/2021 धारा 457, 380, 413, 34 भादवि अपराध क्रमांक 77/2018 धारा 457, 380, 511 भादवि का दर्ज होना पाया गया है. इसके अलावा पूछताछ पर यह भी पता लगा है कि मामले के आरोपी निक्कू उर्फ सूर्यकांत बरगाह पिता ललित बरगाह उम्र 38 साल के खिलाफ थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 284/2015 धारा 394, 34 भादवि का दर्ज होना पाया गया हैे.
आरोपियों के नाम –
1. प्रीतम पिता केषव बरगाह उम्र 18 साल
2.खिलेष बरगाह पिता ललित बरगाह उम्र 28 साल
3. प्रवीण बरगाह पिता केषव बरगाह उम्र 21 साल
4. निक्कु उर्फ सुर्यकांत बरगाह पिता मिथलेष उम्र 30 साल सभी निवासी ग्राम धरदेई थाना पथरिया जिला मुंगेली
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb