जिला पंजीयन कार्यालय 7 ताला टूटा, आरोपी ने किया कैश बॉक्स पार, रोजाना 20 लाख का राजस्व, सुरक्षा के नही है पुख्ता इंतजाम

District Registration Office 7 lock broken accused crossed cash box daily revenue of 20 lakhs no proper security arrangements

जिला पंजीयन कार्यालय 7 ताला टूटा, आरोपी ने किया कैश बॉक्स पार, रोजाना 20 लाख का राजस्व, सुरक्षा के नही है पुख्ता इंतजाम

बिलासपुर : बीती रात जिला पंजीयन कार्यालय में अज्ञात चोर ने धावा बोला. कार्यालय का कैश बॉक्स लेकर फरार हो गया है. जानकारी मिलने के बाद जिला पंजीयक आशु अग्रवाल ने FIR का आदेश दिया है।
मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर जिला पंजीयन कार्यालय का कैश बॉक्स पार कर दिया. मामले की जानकरी जिला पंजीयक आशु अग्रवाल को उप पंजीयक से सुबह करीब 10:30 बजे हुई.
जिला पंजियक आशु अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे कार्यालय पहुंचने के बाद उप पंजीयक शांतिनंदन  कुजूर ने फोन किया. उन्होंने बताया कि कार्यालय का  ताला किसी ने गैस कटर से काटा है.
जानकारी के बाद फौरन कार्यालय पहुंचा. कार्यालय पहुंच कर  वस्तुस्थिति का जायजा लिया. फौरन सिविल लाइन थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. इस दौरान उप पंजीयक को एफआईआर कराने का आदेश दिया गया है.
बिजली तार बरामद
आशु अग्रवाल ने जानकारी दिया कि कार्यालय का सात ताला तोड़ा गया है. सभी तालों को गैस कटर से काटा गया है. इसके अलावा सिटकनी को भी गैस कटर से काटा गया है. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान बिजली का तार भी बरामद किया है. तार का उपयोग शायद बिजली के लिए किया गया है.
रोजाना 20 लाख का राजस्व
जिला पंजीयक ने बताया कि रोजाना 20 से 25 लाख का राजस्व आता है. शाम होते ही राशि बैंक में जमा कर दिया जाता है. गायब कैश बॉक्स में एक भी रुपया नही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विभाग के बगल से खुली जगह से दाखिल हुए हैं.
गैस कटर का उपयोग
आशु अग्रवाल के अनुसार आरोपी ने वारदात अंजाम देने के दौरान कैश बॉक्स कमरे का भी ताला गैस कटर से काटा है. लेकिन किसी सामान से छेड़छाड़ नही किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb