सरकार को सेलिब्रेशन फ्लू हो गया है -शैलेश पाण्डेय, प्रदेश में गौमाता की बढ़ रही तस्करी और गौमाता शव बरामद हो रहे -विकास उपाध्याय

The government has got celebration flu - Shailesh Pandey cow smuggling is increasing in the state and cow dead bodies are being recovered - Vikas Upadhyay

सरकार को सेलिब्रेशन फ्लू हो गया है -शैलेश पाण्डेय, प्रदेश में गौमाता की बढ़ रही तस्करी और गौमाता शव बरामद हो रहे -विकास उपाध्याय

सरकार को सेलिब्रेशन फ्लू हो गया है -शैलेश पाण्डेय

बिलासपुर : डायरिया और मलेरिया का पूरे जिले में प्रकोप है वही स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. उसके बाद कोरोना के भी लक्षण है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग रोगों के रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में कारगर कदम नहीं उठा रही है. जिसे लेकर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि जबसे सरकार बनी है बीजेपी की तबसे सिर्फ और सिर्फ सेलिब्रेशंस ही चल रहा है. जनता स्वाइन फ्लू से भी परेशान है. डायरिया और मलेरिया पहले ही बेक़ाबू हो चुका है हज़ार से ज्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं और कई लोगो की मौत हो चुकी है. ये सरकार को सेलिब्रेशन फ्लू हो गया है और इस रोग का इलाज केवल जनता के पास ही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

प्रदेश में गौमाता की बढ़ रही तस्करी और गौमाता शव बरामद हो रहे -विकास उपाध्याय

रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव, पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से अभी तक गौवंश की रक्षा पर सिर्फ सवाल ही खड़े हो रहे हैं. भाजपा सरकार द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाये गए हैं.
उन्होंने बताया कि फिर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी के कोसमंदी और गातापारा गांव के बीच सड़क पर 22 गौवंश की मौत हो जाती है और प्रदेश की भाजपा सरकार के ऊपर जूँ तक नहीं रेंगती.
उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में गौ माता की रक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में गौठान का निर्माण किया. जहां पर गौ माता की आहार से लेकर ईलाज तक की सुविधाए उपलब्ध कराई जाती थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब-जब बनती है गौ माता की तस्करी बढ़ जाती है और गौवंश की सुरक्षा न कर पाने से उनकी बेवजह सड़क हादसे में मौत हो जाती है.
उन्होंने कहा कि बहुत ही दुःख का विषय है कि ऐसी संवेदनशील घटना के हो जाने के बाद भी सत्ताधारी पक्ष का एक भी जवाबदार आदमी व नेता न ही घटना स्थल पर पहुंचे और न ही कोई जवाब देने को तैयार हैं.
विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही गौ तस्करी शुरु हो गई है. साय सरकार के दबाव में पुलिस तस्करों को पकड़ना छोड़ गौ सेवकों पर कार्यवाही करने की धमकी देती है. लगातार प्रदेश में कवर्धा, रायपुर, आरंग सहित गौमाता की तस्करी बढ़ रही है. और गौमाता के शव बरामद हो रहे हैं और सड़कों पर हादसों में घायल हो रहे हैं. गौमाताओं के ईलाज के लिए भी किसी भी तरह की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा व्यवस्था नहीं की गई है. अगर जल्द से जल्द इस पर कोई ठोस कानून नहीं बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ बन्द के साथ सड़कों पर उतरेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb