कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर तोड़फोड़, विरोध में गीदम बंद, आदिवासी समाज के लोगों ने किया चक्काजाम

Deadly attack on Congress leader vandalism by entering the house Geedam closed today in protest people of tribal community blocked the road

कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर तोड़फोड़, विरोध में गीदम बंद, आदिवासी समाज के लोगों ने किया चक्काजाम

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में आदिवासी नेता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका के घर पर घुसकर धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिसे लेकर गीदम में आदिवासी समाज आक्रोशित है.आदिवासी नेता के घर में घुसकर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को गीदम में दुकानें बंद रखी गई.
सोमवार को हुआ था हाईवे जाम : इस घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को जगदलपुर बीजापुर हाईवे जाम कर दिया था. जिसके कारण रायपुर और जगदलपुर रूट प्रभावित हुई.दोनों ओर से आने जाने वाली बसें और मालवाहक गाड़ियां 4 घंटे जाम में फंसी रही.पुलिस प्रशासन की समझाईश के बाद जाम खोला गया.
तड़ीपार व्यक्ति के शहर में घुसने पर उठा सवाल
इस पूरे मामले में सर्व आदिवासी समाज के गीदम ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी ने कहा कि जिसने हमला किया है वो तड़ीपार व्यक्ति है. पहला सवाल ये खड़ा होता है कि वह गीदम नगर में कैसे घुसा? उसने मनीराम पर हमला किया. अपने साथियों से भी हमला करवाया. आदिवासी समाज को जातिगत गालियां दी. समाज को गाली देना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा.
पीड़ित का क्या है कहना ?
इस पूरे मामले में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके साथियों के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ था. जिसे शांत करने के लिए वो मौके पर गया था. थोड़े दिन बाद जिन लोगों ने विवाद किया था वो घर आए और चाकू दिखाए. फिर उसी दिन रात को 10 बजे बस स्टैंड में बुलाया.
जब मैं गीदम के बस स्टैंड पहुंचा तो वहां खड़े कुछ युवकों ने मुझ पर फरसा समेत अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया. किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला. मेरे साथ मेरे दो साथी और थे. उन पर भी हमला किया गया. आज मेरे घर में घुस गए. घर में, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.बहुत सा सामान गायब है. -मनीराम हपका, पीड़ित
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर आदिवासी समाज अब आक्रोशित है.आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर समाज ने पुलिस प्रशासन से मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb