घटना के 5 दिन गुजर जाने के बाद भी सरकार का रवैय्या उदासीन, जनता के लिए सरकार गंभीर नही -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष आप

Even after 5 days of the incident the attitude of the government is indifferent the government is not serious towards the people - Gopal Sahu State President AAP

घटना के 5 दिन गुजर जाने के बाद भी सरकार का रवैय्या उदासीन, जनता के लिए सरकार गंभीर नही -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष आप

बलौदा बाजार : कसडोल से मात्र 4 किलोमीटर दूर ग्राम छरछेदा में घटित घटना निंदनीय है आम आदमी पार्टी इसकी निंदा करती है और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का ग्रह मंत्रालय पूरी तरह से फेल साबित हो चुका है.
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू आज छरछेदा ग्राम पहुच पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी तरफ से सहयोग राशि प्रदान किया और कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है. यह घटना बहुत ही दुःखद है. जहां एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या कर दी गई. वो भी अंधविश्वास व टोनही की आशंका के चलते व सरकार की तरफ से आज तक कोई नही पहुचा जो बेहद निंदनीय है. जबकि यह एक गंभीर मामला है. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में अक्सर जादू टोना के शक में इस तरह की बाते होती रहती है. लेकिन इस तरह एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या बेहद गम्भीर मामला है सरकार को इस तरफ ध्यान देने और जन जागरुकता अभियान चलाने की जरुरत है.
साथ ही गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के प्रति कोई ठोस कदम नही उठाती वो चाहती है कि लोग शिक्षित न हो. क्योंकि शिक्षा से सवाल खड़े होते हैं. और भाजपा सवालों से हमेशा भागती है.
गोपाल साहू ने मीडिया के जरिए सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को कम से कम 1 करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे. क्योंकि उस परिवार ने जो खोया है उसे कोई नही पूरा कर सकता. लेकिन परिवार में जो है उनके सामने परिवार पालने की समस्या खड़ी हो गई है. साथ ही आरोपियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो. टोनही एक्ट जो नही लगा है उसे लगाया जाए और जो भी आरोपी बाहर हैं. उन पर भी जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करें.
कसडोल पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के साथ मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय,प्रदेश महासचिव वदूद आलम, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन सिंह, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग, अज़ीम खान, लक्षमण सेन, प्रदुमन शर्मा, पुनारद निषाद, दिलीप फेकर, श्यामाचरण साहू,नरेंद्र मनहर,हरिशंकर नारंगे, दिलीप साहू,जगजीवन खटकर,सुखचंद साहू समेत बलौदाबाजार जिले के पदाधिकारी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb