मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर किया नमन, सुनील सोनी होंगे उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी
Chief Minister paid tribute to former Prime Minister Bharat Ratna Late Atal Bihari Vajpayee on his death anniversary Sunil Soni will be the BJP candidate for the by-election
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर डॉ. रामप्रताप सिंह भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि श्रद्धेय स्वर्गीय अटलजी हमारे राज्य निर्माता है. छत्तीसगढ़वासियों का उनसे विशेष लगाव है. उन्होंने इस भौगोलिक क्षेत्र को नए राज्य के रुप में आकर देकर प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान किया. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. पत्रकार, कवि और राजनेता के रुप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी.
भारत के प्रधानमंत्री के रुप में हो या विदेश मंत्री के रुप में उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अमिट छाप छोड़ी है. उनके प्रधानमंत्री रहते हुए देश में कई ऐसी योजनाएं लागू की गई. जिसने ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी. श्रद्धेय स्वर्गीय अटलजी भारत के हर एक नागरिक की स्मृतियों में है.
सीएम साय ने कहा कि वे ऐसा राजनेता थे. जिन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का स्नेह मिला. अटलजी मां भारती की यश और प्रतिष्ठा के लिए आजीवन समर्पित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्रद्धेय अटल जी के साथ मेरी अनेकों स्मृतियां हैं. जो मुझे हमेशा प्रेरित करती हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
सुनील सोनी होंगे रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुन लिया गया है. सुनील सोनी सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पसंद बताए जा रहे हैं.
वहीं कांग्रेस से पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, सतनाम पनाग और सुमीत दास के नामों की चर्चा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



