नगर पंचायत पत्थलगांव बनेगा नगरपालिका, 15 चिकित्सा अधिकारियों को मिली नियुक्ति, तिरंगे के साथ लगाएं प्रोफाइल पिक्चर

Nagar Panchayat Pathalgaon will become municipality 15 medical officers got appointment put profile picture with tricolor

नगर पंचायत पत्थलगांव बनेगा नगरपालिका, 15 चिकित्सा अधिकारियों को मिली नियुक्ति, तिरंगे के साथ लगाएं प्रोफाइल पिक्चर

जोहार तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के मशहूर गायक  कैलाश खेर एवं साथियों ने देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुति दी.
राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्‘ और ‘जान है हमारी है तिरंगा‘ गीत पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय सहित उपस्थित लोगों ने देशभक्ति भाव से ओतप्रोेत होकर सुर से सुर मिलाया. मुख्यमंत्री द्वारा इससे पूर्व ‘जोहार तिरंगा‘ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देश में तिरंगा सप्ताह मना रहे हैं. जो 9 अगस्त से शुरु हो चुका है और देश के स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त तक चलेगा. इसी कड़ी में इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का यह गरिमामय आयोजन हो रहा है. हर घर तिरंगा अभियान की कड़ी में तिरंगा सप्ताह के दौरान देशभर और छत्तीसगढ़ में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय, अशासकीय संस्थानों, और गांव-गांव के स्तर पर तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा मेला जैसे कई आयोजन किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से हर घर तिरंगा फहराने का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि भारत के लाखों वीर सपूतों की कुर्बानी के बाद हमें आजादी मिली. हमारा तिरंगा मिला हमें इसे सहेज के रखना हैं. प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी.
इस कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन, विधायक सर्व  किरण देव सिंह, राजेश मूणत, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

41 शहीद जवानों के परिजनों का किया जाएगा सम्मान

धमतरी : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिले के 41 पुलिस जवानों के परिजनों को मुख्य समारोह स्थल डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में मुख्य अतिथि विधायक कुरुद अजय चन्द्राकर द्वारा शॉल एवं श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा. इनमें नगरी तहसील के फरसियां के शहीद आरक्षक रतन लाल मरकाम, बाजार पारा नगरी के प्यारेलाल सोम, ग्राम कौहाबाहरा के निर्मल कुमार नेताम और भीतररास के शहीद आरक्षक नवल किशोर शांडिल्य के परिजनों का सम्मान किया जाएगा.
इसी तरह धमतरी तहसील के संबलपुर के शहीद आरक्षक नारायण सोरी, सांकरा के नोहरु राम नेताम, गागरा के संतोष कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव, श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, जल विहार कालोनी रुद्री के तिला राम ठाकुर, दुलारी नगर रुद्री के खगेन्द्र कश्यप, ग्राम विश्रामपुर के शहीद आरक्षक भूषण मंडावी और ग्राम रावनसिंघी के शहीद आरक्षक वासुदेव ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया जाएगा.
इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम सेमरा के शहीद आरक्षक धनराज ध्रुव, जैतपुरी के शिव कुमार कोर्राम, कमईपुर मगरलोड के राधेश्याम नागवंशी, भैंसासांकरा केआदित्य साहू, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, छिपली के खिलावन बिसेन, कोटपारा नगरी के हेमंत कुमार सोम, लाइनपारा के धर्मेन्द्र साहू, पोड़ागांव के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर और जंगलपारा नगरी के शहीद आरक्षक मोहम्मद अमजद खान के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। शांतिनगर चिखली के शहीद प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम सातबाहना के सियाराम ध्रुव और मल्हारी के शहीद प्रधान आरक्षक विरेन्द्र सोम के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। रानीगांव के शहीद उप निरीक्षक कोमल साहू, ग्राम छिंदभर्री के सहायक निरीक्षक कैलाश नेताम और बरबांधा के शहीद निरीक्षक देवनाथ नागवंशी के परिजनों का सम्मान किया जाएगा.
इसी तरह ग्राम पदमपुर के शहीद प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के देवनाथ नाग, गट्ासिल्ली के महावीर मरकाम, ग्राम आमगांव के शहीद निरीक्षक विनोद कुमार ध्रुव और ग्राम अर्जुनी के शहीद विशेष पुलिस अधीकारी तीरण सिंह मांझी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही मगरलोड के ग्राम नारधा के शहीद आरक्षक ललित दीवान, ग्राम मारागांव के छबिलाल कांशी और भैसमुण्डी कुरुद के शहीद प्रधान आरक्षक नकुल ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही ग्राम खरेंगा के भारतीय सैनिक शहीद मनीष कुमार ध्रुव, भंवरमरा के केशव निषाद, भेंडरी के बलराम ध्रुव और उमरादाह के शहीद यनेश्वर सलाम के परिजनों का सम्मान किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

15 चिकित्सा अधिकारियों को मिली नियुक्ति

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 15 चिकित्सा अधिकारियों (एनएचएम संविदा) की नियुक्ति की गयी है. इन चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना से स्थानीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिलेगी.
पदस्थ किए गए चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. अंजली खलखो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, रेल्वे लोको लाईन वार्ड नं. 01, डॉ. इरनुस खलखो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मोहर पारा एफ.सी. आई. गोदाम वार्ड 19, मनेन्द्रगढ़, डॉ. विकास भास्कर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-चिरमिरी, डॉ. अमन दीप कौर, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हल्दीबाड़ी (चिरमिरी), डॉ. सीताकुमारी, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, साजापहाड़ (चिरमिरी), डॉ. व्ही. अस्मिता राव, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सांस्कृति भवन दुर्गा पंडाल, खोंगापानी, डॉ. प्रिंस गुप्ता, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, झगराखाण्ड तथा डॉ. हर्षा सिंह की पदस्थापना शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-डुमनहील, जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में की गयी है.
इसी तरह से डॉ. मृग्या वर्तिका सिंग, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, भट्टी वार्ड नं. 02, बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया, डॉ. तरूवर सिंह, सामु० स्वा० केन्द्र- प्रेमनगर, जिला सूरजपुर, डॉ. अनुराग सिंह सामु० स्वा० केन्द्र- रामानुजनगर, जिला सूरजपुर , डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह सामु० स्वा० केन्द्र बचरापोडी, जिला- कोरिया, डॉ. ध्यानू राम सामु स्वास्थ्य केन्द्र-अभनपुर, जिला रायपुर, डॉ पुष्पराज सिंह, जिला अस्पताल जिला-गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही तथा डॉ. अंकित बघेल की पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-मरवाही, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में की गयी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नगर पंचायत पत्थलगांव बनेगा नगरपालिका

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पत्थलगांव तहसील के ग्राम किलकिला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए.
कार्यक्रम में उन्होंने नगर पंचायत पत्थलगांव को नगरपालिका बनाने सहित कई घोषणाएं की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वर्गीय जूदेव मेरे राजनैतिक गुरु थे. मैंने 25 साल से ज्यादा समय तक राजनीति में उनके साथ रहकर काम किया. वे बेहद सरल हृदय के व्यक्ति थे, सभी से अपनेपन के साथ मिलते थे। उनकी किसी के साथ नाराजगी नहीं रही. जिससे भी एक बार मिल लेते थे उसका नाम कभी नहीं भूलते थे.
मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की विशाल प्रतिमा का निर्माण, हर वर्ष उनकी जयंती भव्य तरीके से मनाने की घोषणा, किलकिलेश्वर महादेव परिसर में प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही  बाउंड्रीवाल, सौंदर्यीकरण, परिसर में सोलर लाइट लगाने सहित गौशाला के उन्नयन की घोषणा, नगर पंचायत पत्थलगांव को नगरपालिका बनाने की घोषणा, मांड नदी में बने एनीकेट में घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की घोषणा, पत्थलगांव के मुख्य चौक से रायगढ़, जशपुर और अंबिकापुर की ओर जाने वाली सड़कों के 3-3 किलोमीटर तक निर्माण किए जाने की घोषणा, पत्थलगांव में मॉडर्न बस स्टैंड, ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा, रेस्ट हाउस का उन्नयन का कार्य, नगर पंचायत कोतबा पीएससी को सीएससी बनाए जाने की घोषणा की.
इस अवसर पर कृष्ण कुमार राय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, सुनील गुप्ता, कमिश्नर जी. आर. चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

CM साय ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन संघर्ष, त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है. आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले उन सभी अनाम योद्धाओं, शहीदों और वीर जवानों को नमन है. जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया. उनकी बदौलत हम आजाद वातावरण में सांस ले पा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पुरखों ने आजादी के बाद जिस लोकतंत्रात्मक गणराज्य का सपना देखा था. उसे पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है. राज्य सरकार की प्राथमिकता समाज के सबसे कमजोर वर्ग का सशक्तिकरण, बुनियादी मजबूती, गांवों का आर्थिक सुदृढ़ीकरण, हर व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच और विकास के साथ अपनी पुरातन सभ्यता-संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

4 टीआई सहित 21 पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

कोरबा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के 4 टीआई, 4 एएसआई सहित 21 पुलिस कर्मियों को कई मामलों में उत्कृष्ट कार्य करने की वजह से मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
सम्मानित होने वालों में नगर कोतवाल एमबी पटेल, उरगा टीआई के के वर्मा,पाली टीआई चमन सिन्हा, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना के 4 एएसआई सहित 21 कर्मियों का नाम शामिल है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 कर्मियों को सम्मानित करने जारी लिस्ट में नगर कोतवाल एमबी पटेल, उरगा टी आई के के वर्मा,पाली टीआई चमन सिन्हा, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना,साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, जितेंद्र यादव, गुना राम सिन्हा, सहित 21 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान सूची में नाम होने से इन अधिकारियों और कर्मियों में हर्ष व्याप्त है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

तिरंगे के साथ लगाएं प्रोफाइल पिक्चर

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में तिरंगे के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि तिरंगे के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाकर हम सभी इस राष्ट्रीय पर्व को और खास बना सकते हैं और देश के प्रति अपनी एकजुटता और सम्मान प्रकट कर सकते हैं.
इस अभियान में भाग लेने के लिए [हर घर तिरंगा अभियान की वेबसाइट (https://harghartirangacg.netlify.app/) पर जाकर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी. इसके बाद, तिरंगे के साथ आपकी प्रोफाइल पिक्चर तैयार हो जाएगी. जिसे आप सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों के दिलों में तिरंगे के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और गहरा करना है. हर भारतीय को इस पहल का हिस्सा बनकर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की शान को और ऊंचा करने का मौका मिल रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb