देशभक्ति की भावना के साथ आजादी का संदेश लेकर कलेक्टर-एसपी के साथ दौड़ा गरियाबंद, प्रदेश में निकली तिरंगा यात्रा

Gariaband ran with the Collector-SP carrying the message of independence with the spirit of patriotism Tricolor Yatra started in the state

देशभक्ति की भावना के साथ आजादी का संदेश लेकर कलेक्टर-एसपी के साथ दौड़ा गरियाबंद, प्रदेश में निकली तिरंगा यात्रा

भाजपा ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

रायपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल बाइक रैली का आयोजन किया. तिरंगा यात्रा में एक तरफ बाइक रैली का नेतृत्व मूणत कर रहे थे. तो वहीं रामनगर से हर आयु वर्ग के लोग “डेढ़ किलोमीटर का तिरंगा झंडा” लेकर अलग-अलग महापुरुषों की वेशभूषा में भ्रमण करते हुए दिखाई दिए. डीजे में देशभक्ति की धुन में हर कोई झूम रहा था. हर हाथ में तिरंगा झंडा देख अलग ही देशभक्ति का माहौल दिखाई दे रहा था.
इस कार्यक्रम के बाद रायपुर के गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. भारत माता की आरती 51 पंडितों ने मंत्रोचार धूप, दीप, कपूर के साथ संगीत की धुन पर भव्य आरती उतारी.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल वरिष्ठ नेता रमेश बैंस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी समेत रायपुर की सभी विधानसभाओं के विधायक शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलावा शहर के कई स्थानों से हजारों की तादाद में लोग इकठ्ठा हुए. मोटरसाइकिल रैली में दिखा देशभक्ति का जज्बाभारत माता की महाआरती के पहले राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान से विशाल मोटर साइकिल रैली निकाली गई.
मोटरसाइकिल रैली का स्थानीय नागरिकों द्वारा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आगाज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज मैदान से हुआ जो कि रायपुर पश्चिम के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए गुढियारी स्थित भारत माता चौक पहुंची.
इसी के साथ रामनगर से निकाली गई पैदल तिरंगा मार्च कई मार्गो से होते हुए “भारत माता चौक” पहुंची. जहां शाम को भारत माता की भव्य आरती आयोजित की गई. भारत माता की आरती में बड़ी तादाद में महिलाओं ने भी भाग लिया. महाआरती के बाद छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा देशभक्ति का रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया.
राजेश मूणत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूँ. जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूँ. जिन्होंने आज़ादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया”.
राजेश मूणत ने सभी छत्तीसगढ़ वासियों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़चढ़ का सहभागिता निभाने का आह्वाहन करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर हमारी राष्ट्रीयता की पहचान तिरंगा झंडा है. जिसके सामने हम सभी सदैव नतमस्तक रहते हैं. इसलिए हम सभी को तिरंगे के सम्मान में अपने अपने निवास और व्यवस्थानों पर तिरंगा झंडा लगाना चाहिए. यह हम सभी में देशभक्ति का जज्बा जगाने का सर्वोत्तम मध्यम है. प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता का संदेश लेकर गरियाबंद कलेक्टर-एसपी के साथ दौड़ा गरियाबंद

गरियाबंद : कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार आजादी के 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर साल की तरह की तरह इस साल भी गरियाबंद जिले में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया.
देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता को अक्षुण रखने का संदेश लेकर सुबह पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद से कलेक्टर दीपक अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के साथ पूरा गरियाबंद शहर स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुआ.
स्वतंत्रता का संदेश लेकर जिले के स्कूली बच्चे, युवा और गणमान्य नागरिकों ने जोश और जुनून के साथ रिमझिम बारिश में दौड़ लगाई. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस दौड़ में खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्र छात्राओं, स्काउट गाइड के सदस्य, पुलिस के जवान सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने भी शिरकत की.
स्वतंत्रता दौड़ सुबह सात बजे गरियाबंद के पुलिस लाईन से शुरु हुई जो जिला कार्यालय परिसर रोड (देवभोग रोड) तरफ होते हुए आगे जाकर वापस पुलिस परेड ग्राउंड में खत्म हुई. इस दौरान अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, राकेश गोलछा, एसडीएम विशाल महाराणा, जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए.
स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी लोगों ने सहिष्णुता एवं देशभक्ति का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया.
स्वतंत्रता दौड़ के समापन अवसर पर कलेक्टर अग्रवाल ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता की 77वी वर्षगांठ की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि हमको स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों के योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को अक्षुण बनाना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने देशभक्ति की भावना से जोश और जुनून के साथ स्वतंत्रता दौड़ में शामिल स्कूली बच्चे, नागरिकों और युवाओं को बधाई दी.
इस दौरान कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले प्राप्त करने धावकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

स्वतंत्रता का अलख जगाने निकाली गई तिरंगा रैली

धमतरी : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ सुबह 7:30 बजे से स्थानीय गांधी चौक से शुरू होकर गोलबाजार, घड़ी चौक, भगवती लॉज, देवश्री टॉकिज रोड, शिव चौक, सेंचुरी गार्डन होते हुए गांधी चौक में खत्म हुई.
महापौर विजय देवांगन और पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने इस अवसर पर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, जिले के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चां ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रंजना साहू ने स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. हमारा देश हमारे लिए सबसे पहले हैं.
उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की वजह से हमारा देश आजाद हुआ है. आज इस स्वतंत्र देश में हम सभी को देश की शान तिरंगा फहराने का हक है. इस अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लगाना है.
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने स्वतंत्रता दौड़ के मकसद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी की मदद और अच्छाई के लिए दौड़ लगाना है. प्रतियोगिता में कुछ लोग जीतते हैं. लेकिन सद्भावना की दौड़ में सभी विजयी होते हैं. आप देश के भविष्य हैं और आप अपने साथ अन्य लोगों की मदद कर सकते हैं. हमारा सर हमेशा देश के सम्मान के लिए उठना चाहिए.
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि यह मौका हमें उन मूल्यों को याद करने का है. जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि आज की दौड़ में सभी विजेता हैं. सभी आज अपने-अपने घरों में तिरंगा जरुर फहराएं.
स्वतत्रता दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को अलग-अलग सम्मानित किया गया. इसके साथ ही खेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदाय किया गया. और अतिथियों को औषधि पौधे और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम ने आभार प्रदर्शन किया. इस मौके पर गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी, खेल संघ के पदाधिकारी, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb