राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से 70 लाख की ठगी, फरार आरोपिया खुशबू गिरफ्तार

70 lakhs defrauded parents of children in the name of getting them selected in the national level cricket team absconding accused Khushboo arrested

राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से 70 लाख की ठगी, फरार आरोपिया खुशबू गिरफ्तार

बिलासपुर : बच्चों के अभिभावकों को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन कराने के नाम पर ठगने वाली मुख्य आरोपिया खुशबू सिंह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तोरवा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में खुशबू सिंह उम्र 27 साल निवासी जरहाभाठा, को कई महीनों की फरारी के बाद पकड़ा गया है। यह मामला करीब 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का है जिसमें पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया राखी खन्ना निवासी वेयर हाउस रोड महामाया विहार थाना सिविल लाइन बिलासपुर द्वारा 10 जनवरी 2023 को थाना सिविल लाइन, बिलासपुर में दर्ज कराई गई कि उसके बेटे आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में प्राइम क्रिकेट अकादमी, बंगाली काली मंदिर ग्राउंड, तोरवा में ज्वाइन किया था. अकादमी के कोच सन्नी दुआ और डायरेक्टर अंजुल दुआ ने बच्चों और अभिभावकों को राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट टीम में चयन कराने का सपना दिखाकर उनसे नकद रकम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए खुशबू सिंह के अकाउंट में करीब 70 लाख रुपये जमा कराए. 
पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में पहले सन्नी और अंजुल को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि खुशबू सिंह लंबे समय से फरार चल रही थी. जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी. तोरवा पुलिस को खबर मिली कि खुशबू सिंह को जरहाभाटा चौक के आस पास देखा गया है. खबर पर से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पुजा कुमार को अवगत कराया गया. जिनके द्वारा फौरन खबर को तस्दीक कर करने के लिए मौके पर पहुंचकर आरोपिया को पकड़कर गिरफ्तार करने निर्देश दिए गए. तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर खुशबू सिंह को हिरासत में लिया.
पुलिस की पूछताछ में खुशबू सिंह ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया है. आरोपिया को अदालत में पेश किया गया. जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरी कार्रवाई में तोरवा थाने के निरीक्षक राहुल तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विदेशी राम साहू, आरक्षक अजय शर्मा, महिला आरक्षक इफरानी और फूल कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
यह मामला अभिभावकों के भरोसे के साथ की गई एक बड़ी ठगी को उजागर करता है. जहां मासूम बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर धोखाधड़ी की गई. पुलिस की कार्रवाई ने इस मामले में न्याय की दिशा में एक अहम कदम उठाया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQl