सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में भ्रष्टाचार व किसानों की समस्याओं सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर युवा कांग्रेस आज करेगी घेराव

Youth Congress will gherao today in Sardar Vallabhbhai Patel Cooperative Sugar Factory on 10 point demands including corruption and problems of farmers

सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में भ्रष्टाचार व किसानों की समस्याओं सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर युवा कांग्रेस आज करेगी घेराव

पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं किसानों की कई समस्याओं के बारे में आज 9 दिसंबर 2024 को कारखाना घेराव किया जाएगा. जिमसें 10 सूत्रीय मांग निम्न है :-*
????1- पेराई सत्र 2023-24 के रिकवरी राशि घोटाले में तत्कालीन प्रबंध संचालक सतीश पाटले की संलिफ्ता प्रदर्शित होने के बाद अब तक जांच नहीं करा कर किसानो के मेहनत के पैसे को तत्कालीन प्रबंध संचालक सतीश पाटले और पंडरिया विधायक की मिलीभगत से नुकसान की भरपाई कर उन्हें रिकवरी की राशि बड़ा कर दिया जाए और दोषी अधिकारी को पर निलंबन की  कार्यवाही किया जाए.
????2  - पेराई सत्र 2023-24 के रिकवरी दर की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाए.
????3  - पेराई सत्र  2024-25 का किसानों के गन्ने का भुगतान 8 दिन के अंदर किया जाए.
????4  - पेराई सत्र 2022-23 में कारखाना में WTP प्लांट में कार्यरत आपरेटर गोविंद पाल और भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले की मिलीभगत से 20 लाख का कैमिकल घोटाला की जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किया जाए.
????5  - पांच महीने पहले कम्प्यूटर प्रोग्रामर विनीत सिंह ठाकुर और महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश सिंह राजपूत के मिलीभगत से निजी वाहन से कीमती सामानों की चोरी कर अपने निजी उपयोग के लिये ले जाने वाले भ्रष्ट कार्यरत कर्मचारियों को निलंबित कर कर फौरन एFIR दर्ज कर जाए.
????6  - पी.पी. बैंग टेंडर कार्य में तत्कालीन महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश राजपुत और प्रोग्रामर विनीत सिह ठाकुर द्वारा टेंडर फार्म में छेड़छाड़ कर अपने चहते ठेकेदारों को फायदा पहुचाने के मकसद से नियमों में बदलाव कर निविदा जारी किया गया. इसलिए इस मामले में दोषी अधिकारियों को फौरन निलबिंत किया जाए.
????7  -    महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश सिंह राजपूत द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कारखाना परिसर में इनकी अगुवाई में सत्ताधारी भाजपा दल सदस्यता अभियान चलाया गया. जो कि सिविल सेवा आचरण अधिनियम के विरुद्ध है. इसलिए कारखाना के विडियो फुटेज की जांच कर कारखाना परिसर के अंदर सदस्यता कराने वाले व्यक्तियों के उपर FIR किया जाए. और भ्रष्ट महाप्रबंधक राकेश सिंह राजपूत को फौरन बर्खास्त किया जाए.
????8  - तत्कालीन प्रबंधक सतीश पाटले द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान पी.पी. बैग खरिदी में नियमों का ताक में रखते हुए रिध्दी-सिध्दी साल्यूशन फर्म को व्यक्तिगत फायदा पहुचाने के मकसद से नियम के खिलाफ करोड़ो रूपयों के पी.पी. बैंग खरिदी करवाया गया है. उनके कार्यकाल के दौरान अन्य टैण्डर कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. इसलिए उनके कार्यकाल के दौरान लिये गये सभी निविदा कार्यो के जांचकर नियमानुशार कार्यवाही की जाए.
????9  - कारखाना में 300 से ज्यादा श्रमिकों को सत्ताधारी दल और तत्कालीन कारखाना प्रबंधक द्वारा  कारखाना में जरुरत नहीं होने के बाद जबरन लगाया गया है. जबकि कारखाना की आर्थिक स्थिति मजबूत भी नहीं है. वर्तमान में कारखाना के मजदूर संघों द्वारा लगाए गए आरोपों में इस बात का उल्लेख है कि यह सभी श्रमिक कार्यो में आते भी नहीं है और घर बैठे कारखाना से इनका भुगतान हो रहा है. इसलिए इसकी जांच कर इन्हें कार्यो से अलग किया जाए. और दोषियों पर कार्यवाही किया जाए.
????10  - टाइम ऑफिस के द्वारा अपने चहेते लोगों को किये जाने वाले बिना पंचिंग के फर्जी पेमेंट को बंद कर उक्त व्यक्ति के उपर कार्यवाही किया जाए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI