यात्रियों से भरी बस और तेज रफ्तार ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर, 20 फीट गहरी खाई में गिरे दोनों वाहन, 12 यात्री घायल

A massive collision between a bus full of passengers and a speeding trailer both vehicles fell into a 20 feet deep ditch 12 passengers injured

यात्रियों से भरी बस और तेज रफ्तार ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर, 20 फीट गहरी खाई में गिरे दोनों वाहन, 12 यात्री घायल

कोरबा : कोरबा जिले में तारा घाटी के पास मोरगा चौकी क्षेत्र में मुसाफिरों से भरी बस और ट्रेलर वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, अचानक हुए इस हादसे के बाद दोनों वाहन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे. हादसे के बाद मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा मुसाफिरों के घायल होने की खबर है. कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. बस में एक युवती भी घायल हालत में फंसी हुई है. जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक तारा घाटी के पास 35 मुसाफिरों से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई, दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर इतना जोरदार थी कि दोनों वाहन हादसे के बाद 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे. हादसे के बाद खाई में गिरने से ट्रेलर वाहन बस के ऊपर आ गिरा. जिससे कई मुसाफिर बस के अंदर फंस गए.
हादसे की खबर मिलते ही मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुसाफिरों को बाहर निकालने का काम शुरु किया. इस हादसे में 12 लोगो को चोंटे आई है. जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb