छत्तीसगढ़ के दो कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम और लखनलाल देवांगन के काफिले को हजारों महिलाओं ने रोका, पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग

Thousands of women stopped the convoy of two cabinet ministers of Chhattisgarh, Netam and Lakhan, women sat on dharna, police had to use mild force

छत्तीसगढ़ के दो कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम और लखनलाल देवांगन के काफिले को हजारों महिलाओं ने रोका, पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग

बिलासपुर : रविवार को कोरबा से करीब 300 करोड़ से ज्यादा के फ्लोरा मैक्स ठगी के मामले में धरना दे रही सैकड़ों महिलाओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक गौरा गौरी कार्यक्रम में शिरकत लेंने आए कृषि एवं पंचायत मंत्री रामविचार नेताम और श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले को हजारों महिलाओं ने रोक दिया.
बताया जा रहा है कि धरना स्थल तानसेन चौक से करीब 200 मीटर दूर स्थित वाल्मीकि आश्रम में चल रहे गौरा गौरी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. दोनों मंत्री लेकिन वही हजारों महिलाओं ने हल्ला बोलते हुए कार्यक्रम स्थल में करीब 45 मिनट तक दोनों मंत्री को रोक दिया गया.
जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर महिलाओं को हटाने का काम किया. तब कही जाकर इनके बीच से फंसे दोनों मंत्रियों को इनकी गाड़ी तक ले जाया गया और फिर इनको वहां से रवाना किया गया.
बता दें कि 
महिलाओं का आरोप है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी ने उन्हें ठगी का शिकार बनाया है. जिसके खिलाफ वे लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं. महिलाएं इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर उनका गुस्सा और बढ़ गया. जैसे ही मंत्रियों के कार्यक्रम की जानकारी मिली. महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और धरने पर बैठ गईं. इस दौरान तनावपूर्ण भी स्थिति उत्पन्न हो गई. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI