सर, मैं ईंट भट्टे पर काम करता हूं... ठेकेदार संतोष बंसल ने मुझे और मेरे परिवार को बंधक बना लिया सुनते ही कलेक्टर ने पीड़ित श्रमिक को दिलाया इंसाफ

Sir I work at a brick kiln On hearing that contractor Santosh Bansal has taken me and my family hostage the collector provided justice to the victimized worker

सर, मैं ईंट भट्टे पर काम करता हूं... ठेकेदार संतोष बंसल ने मुझे और मेरे परिवार को बंधक बना लिया सुनते ही कलेक्टर ने पीड़ित श्रमिक को दिलाया इंसाफ

बिलासपुर : बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण की संवेदनशील पहल से पीड़ित श्रमिक परिवार को फौरन इंसाफ मिला है. ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाकर उसे सपरिवार गृह ग्राम सकुशल रवाना किया गया है.
गौरतलब है कि कलेक्टर अवनीश शरण के पास जनदर्शन में मुबारक खां नामक व्यक्ति द्वारा शिकायत किया गया कि वह ग्राम गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना का निवासी है.
उसने बताया कि ग्राम मंगला पासीद तहसील बिल्हा में ईटा भठ्ठा में काम करता हूं. जहां मुझे ठेकेदार संतोष बंसल द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. मुझे मेरे घर नहीं जाने दिया जा रहा और न हीं मुझे मेरी मजदूरी दी जा रही है.
मेरे पास मेरे और परिवार के खाने-पीने के लिए पैसा नहीं है. और न रहने को मकान है. करीब एक महीने से ऐसी हालात से गुजर रहा हूं और मुझे बंधक बनाकर रखा गया है.
उक्त व्यक्ति की बात सुनकर कलेक्टर द्वारा फौरन संवेदनशीलता दिखाते हुए इस मामले में एसडीएम. बिल्हा को निर्देशित किया. एसडीएम द्वारा तत्काल जांचकर आवश्यक कार्रवाई की गई.
एसडीएम बिल्हा बजरंग वर्मा द्वारा फौरन पीड़ित व्यक्ति और ईट भठ्ठे के ठेकेदार को सामने बुलाया. जिसमें व्यक्ति से पूछताछ और जांच की. जिसमें व्यक्ति की शिकायत सही पाई गई.
उस व्यक्ति को फौरन उसके घर गुन्नौर जिला पन्ना जाने का इन्तेजाम किया गया. और वह मजदुर अपने परिवार सहित अपने घर रवाना हो गया. वाहन में अपने एक दर्जन घोड़े भी साथ में ले गया.
कलेक्टर के त्वरित पहल एवं संवेदनशीलता की वजह से 24 घण्टे के अंदर उस व्यक्ति को अपने मूल निवास जाने का और बंधक की जिंदगी जीने से छुटकारा मिल पाया. इस मामले की पुरे शहर में कलेक्टर की जमकर तारीफ़ हो रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI