कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने निभाया 10 साल पहले दोस्त से किया वादा, अपने हाथों से दिवंगत मित्र की बेटी का कराया कन्यादान सहित विवाह
Congress leader Trilok Srivas fulfilled the promise made to his friend 10 years ago got his late friend daughter married with his own hands along with Kanyadaan
बिलासपुर/सीपत : बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने अपने दिवंगत मित्र स्व मनीष सिंह की पुत्री महिमा सिंह का कन्यादान कर विवाह निखिल यादव से संपन्न करवाया.
कोनी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक पूर्व मालगुजार अधिवक्ता व्यास नारायण पांडेय ने बताया कि कोनी के ही मनीष सिंह का निधन 10 साल पहले हो गया था. वह गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे. और कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के पारिवारिक मित्र थे. अपनि जिंदगी के आखरी समय में उन्होंने कांग्रेस नेता को अपनी बेटी का विवाह और कन्यादान करने की बात कही थी.
जिसे अब कांग्रेस नेता ने पूरा करते हुए, ग्राम नगोई स्थित वैष्णो देवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सपत्नीक उपस्थित होकर कन्यादान पर विवाह संपन्न कराया. इससे पहले भी कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने दर्जनों कुंवारी कन्याओं का कन्यादान कर विवाह करवाया है.
इस मौके पर कोनी के प्रतिष्ठित नागरिकगण जिसमे प्रमुख रूप से पंडित व्यास नारायण पांडेय, इंद्रेश श्रीवास सुरेंद्र पांडेय, जनक पांडेय, नवल किशोर शर्मा, मोहन जायसवाल, रवि पटेल, शिव पटेल, मन्नू, श्रीमती किरण सिंह, पंडित नरेंद्र त्रिवेदी, पंडित जितेंद्र शर्मा, जीतू चरण सिंह, राज मणि शंकर पटेल, श्रीराम कुमार केवट, गोपी चंद्र श्रीवास, वेदव्यास श्रीवास, ग्राम बैमा के सरपंच दीपक नायक, हितेश दीवर, राहुल श्रीवास, सुरेश यादव, आशु केवट, फूलचंद सारथी, महेंद्र गढ़वाल, संजय केवट, अंबुज अग्निहोत्री, अंकित यादव, लाल यादव, अमन गढ़वाल, हर्ष कश्यप, शुभम श्रीवास, शुभम श्रीवास, दीपक श्रीवास, मनोज बड़का, गोविंद यादव, अनिल कश्यप, राजेंद्र श्रीवास्, प्रमोद यादव, लक्ष्मीकांत श्रीवास, सोनू सिंह, राजपूत हितु जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास पार्षद वार्ड क्रमांक 68 श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास, श्रीमती उषा श्रीवास, श्रीमती जूनियi ध्रुव, श्रीमती सुधा मंडल, श्रीमती इंदु यादव, श्रीमती रानी जायसवाल सहित सैकड़ो जन् उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद युगल दंपति को प्रदान किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



