पैसा मांगने पर पति ने पत्नी की कर दी हत्या, सिर में मारा सिलबट्टा, मामूली विवाद पर जानलेवा हमला करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार

Husband killed his wife for demanding money hit her on the head with a coin 2 more accused arrested for fatal attack on minor dispute

पैसा मांगने पर पति ने पत्नी की कर दी हत्या, सिर में मारा सिलबट्टा, मामूली विवाद पर जानलेवा हमला करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार

पैसा मांगने पर पति ने पत्नी की कर दी हत्या, सिर में मारा सिलबट्टा

बिलासपुर : पति ने पत्नी के सिर पर सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी. पैसा मांगने पर पर पहले दोनो के बीच विवाद हुआ फिर गुस्से में आकर पति ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त 2024 को ग्राम नरगोडा में टीकाराम श्रीवास ने अपनी पत्नी गिरजा बाई श्रीवास पर सिलबट्टा से उसके सिर पर जानलेवा वार कर घायल कर दिया. पति के प्रहार से पत्नी को गंभीर चोंट आई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी.
इसके बाद गिरजा बाई को ईलाज के लिए सिम्स अस्पताल  बिलासपुर भेजा गया. इधर रिपोर्ट के बाद मौके पर धारा 109 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया. जुर्म की गंभीरता को देखते हुये SP रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी टीकाराम श्रीवास को हिरासत में लिया गया.

पुछताछ करने पर बताया कि पत्नी के चरित्र शंका को लेकर परेशान था. पत्नी आरोपी से अलग बिलासपुर में रहती थी और पति से हर महीना खर्च लेती थी. 4 अगस्त 2024 को आरोपी से मिलने उसके घर आई और खेत बेच कर 12 लाख रुपये की मांग करने लगी. इसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसे धक्का देकर जमीन में गिरा दिया और कमरा में रखे सिलबट्टा को उठाकर उसके सिर में दो बार पटक दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई. महिला की मौत होने के बाद हत्या की धारा जोड़कर आरोपी टिकाराम श्रीवास को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी :-
टीकाराम श्रीवास पिता स्व रामलला श्रीवास उम्र 50 साल निवासी आवास पारा ग्राम नरगोडा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय, सउनि युगल शर्मा, प्र आर कोैशल वस्त्रकार, आरक्षक आकाश मि़श्रा, लक्ष्मण चंद्रा, प्रकाष जगत, मनहरण सिंह का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मामूली विवाद पर जानलेवा हमला करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/मस्तूरी : मामूली विवाद पर 30 जून की रात 3:30 बजे कुछ आरोपियों ने मिलकर 4 युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसकी प्राथी की शिकायत पर पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश साहू, दिलेश्वर साहू, रितेश साहू,अतूल कश्यप, भावनी साहू के साथ रेमंड गए थे. मुलाकात करने के बाद वापस अपने गांव आ रहे थे लीलागर नदी के पास यादव ढाबा के सामने मोटर सायकल खड़ा किये थे.
उसी वक्त ग्राम करुमहू के राम बलम और कुमार वही पर थे. वह लोग अपने दोस्तो के साथ खाना खाने के लिये बातचीत कर रहे थे. उसी समय राम बलम और कुमार तुम लोग अपने मोटर सायकल को साइड में खड़ा कर बात करो कहते हुये वाद-विवाद करने लगे. उसके बाद प्रार्थी अपनी-अपनी मोटर सायकल को लेकर अपने घर जाने के लिये निकले. जैसे ही लीलागर नदी का पुल क्रास करने के बाद करीब 3:30 बजे NH-49 मेन रोड में खड़े थे.
उसी समय राम बलम और कुमार अपने अन्य साथीयो के साथ मोटर सायकल से आए और गाली देते हुये तुम लोग हम लोग से उलझते हो कहकर आज तुम लोगो को जान से मार देंगे बोलकर डण्डा राड पाईप और धारदार हथियार जैसी वस्तु से मारपीट करने लगे.


प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. जांच के दौरान पूर्व में मामले के आरोपी रामबलम घृतलहरे, रामकुमार बंजारे, राकेश धृतलहरे, परमेश्वर धृतलहरे उर्फ बबलू, भागवत धृतलहरे, जितेंद्र टण्डन सभी निवासी करुमहु थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया था और मामले के अन्य फरार आरोपी प्रेम लाल लहरे पिता विजय लहरे उम्र 38 साल और अरविंद उर्फ गोलू लहरे पिता स्व दाऊ लाल लहरे उम्र 28 साल दोनों निवासी करुमहु जो घटना के बाद से लगातार फरार थे. जिनके घर आने की खबर पर उनके घर में दबिश देकर उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb