पुल और सड़क निर्माण में लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी मुआवजा के आरोप में लोक निर्माण विभाग के SDO और उप अभियंता गिरफ्तार
SDO and Deputy Engineer of Public Works Department arrested on charges of fraud worth lakhs and fake compensation in bridge and road construction
मुंगेली : मुंगेली के पथरिया विकासखण्ड के ग्राम अमलीकापा पंचबहरा मार्ग में पुल और सड़क निर्माण में धोखाधड़ी प्रकरण में आरोपी लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण बिलासपुर के एसडीओ एच. सी. वर्मा तथा उप अभियंता नंदन चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की योजना के मुताबिक ग्राम अमलीकापा पंचबहरा मार्ग में मनियारी नदी पर पुल और सड़क निर्माण में दोनों इंजीनियरों ने आर्थिक फायदे के मकसद से धोखाधड़ी करते हुए भूस्वामी बिलासपुर निवासी नरेश सिंह ठाकुर से मिलकर भू-अर्जन का प्रस्ताव तैयार कर पेश किया था.
मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर राहुल देव द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे. उक्त निर्देश के परिपालन में भू-अर्जन अधिकारी पथरिया द्वारा टीम गठित कर जांच किया गया.
जांच में पाया गया कि शासन को 17 लाख 38 हजार 289 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचने की मंशा से धोखाधड़ी की गई. संबंधित तहसीलदार के लिखित शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध पंजीकृत करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा आरोपियों को शीघ्र धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी जरहागांव नवनीत पाटिल के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपियों को पड़कर विधि अनुरुप कार्यवाही की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



