हाथियों का आतंक, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को दंतैल हाथी ने पटका, घायल युवती की इलाज के दौरान मौत

Terror of elephants a woman out on a morning walk was attacked by a tusked elephant the injured girl died during treatment

हाथियों का आतंक, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को दंतैल हाथी ने पटका, घायल युवती की इलाज के दौरान मौत

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सुबह सैर के लिए निकली एक महिला की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा  जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रलिया गांव के करीब जंगली हाथी के हमले में गायत्री राठौर उम्र 55 साल की मौत हो गई.
दल से छूटे हाथी को गुरुवार को रलिया गांव के करीब देखा गया था. गांव में हाथी आने की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने उसे खदेड़ना शुरु कर दिया. इस दौरान जब हाथी रलिया गांव के सड़क पर था. तब वहां सुबह सैर के लिए निकली हार्डवेयर दुकान के संचालक रामचंद्र राठौर की भाभी गायत्री राठौर का सामना हाथी से हो गया.
जब राठौर वहां से भागने लगी तब हाथी ने राठौर को पकड़ लिया और उसे कुचल दिया. घटना के बाद महिला के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलने के बाद वन विभाग का दल भी गांव पहुंच गया था.
राज्य शासन के नियम के मुताबिक परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपये दिया गया. सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद बाकी 5.75 लाख रुपए दिए जाएंगे.
दल से अलग हुआ हाथी आक्रामक होता है. हाथी ने हरदीबाजार क्षेत्र के खोडरी गांव में पांच पशुओं को भी कुचल दिया था. इनमें गाय और बछड़े शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का आतंक है. कोरबा उन जिलों में शामिल है जहां जंगली हाथियों का झुंड़ अक्सर ग्रामीण इलाकों में घुस आते हैं. झुंड़ से अलग हुआ हाथी हिंसक हो जाता है और लोगों को नुकसान पहुंचाता है. कोरबा जिले के कई गांवों में हाथियों के आतंक की वजह से किसानों ने खेती करना छोड़ दिया है. हाथियों के दल किसानों की फसल को खराब कर देते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb