स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली जा रही अनाप-शनाप राशि,उपभोक्ताओं में गहरी नाराजगी, कल मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करेगा नागरिक सुरक्षा मंच
Unreasonable amount is being collected in the name of smart meter, consumers are deeply angry, Civil Security Forum will gherao the Chief Engineer's office
बिलासपुर : बिजली विभाग की मनमानी से बिलासपुर के नागरिक बेहद परेशान हैं. विद्युत उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के नाम पर दुगनी-तिगुनी रकम वसूली जा रही है. जिसके चलते लोग बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं.
बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि सीएसपीडीसीएल की इस मनमानी के ख़िलाफ़ नागरिक सुरक्षा मंच ने मोर्चा खोलने का फैसला लिया है. जिसके तहत्त 23 दिसम्बर सोमवार को मुख्य अभियन्ता कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा आम जनता के साथ लूट की जा रही है. लोगों से अनाप-शनाप वसूली की जा रही है. जिसके चलते लोगों में भारी गुस्सा और नाराजगी है. किसी साजिश के तहत आनन-फानन में लोगों के घरों में लगे सामान्य मीटर को निकाल कर उनकी गैर जानकारी में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है और इस आड़ में दुगनी तिगुनी रकम वसूल की जा रही है. जो कि आम जनता की जेब में डाका डाले जाने की कार्यवाही है. बिजली विभाग के इस जन विरोधी कार्यवाही का कड़ा विरोध किया जाएगा.
तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी अगर उनकी भावनाओं को नहीं समझा. उनकी बातें नहीं मानी गई तो वह खुद नागरिकों के साथ मिलकर स्मार्ट मीटर को उखाड़ कर फेंक देंगे. सोमवार 23 दिसंबर को अपरान्ह 12 बजे से तिफरा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर मुख्य अभियंता को चेतावनी देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा.
बिजली विभाग की इस कार्यवाही ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या स्मार्ट मीटर वाकई उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है या यह सिर्फ राजस्व बढ़ाने का एक तरीका है? ऐसे में जनता को जवाब चाहिए. अगर विभाग जनता के हितों को नजरअंदाज करता रहा तो इस आंदोलन के और भी व्यापक होने की संभावना है.
यह देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार को घेराव के बाद बिजली विभाग क्या रुख अपनाता है. जनता की नाराजगी को शांत करने के लिए विभाग को ठोस कदम उठाने होंगे. वरना यह आंदोलन और उग्र रुप ले सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



