न्यायधानी में चाकूबाजी बनी आम बात, शहर में फिर चला चाकू, बाइक सवार 3 युवकों ने व्यापारी पर किया हमला, हॉस्पिटल पहुंचे एसपी, आरोपी फरार
Knives became a common thing in the court knife used again in the city 3 bike riding youths attacked businessman SP reached hospital accused absconding
बिलासपुर : न्यायधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात से हड़कंप मच गया है. शनिवार देर रात हुए श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस के पास व्यापारी पर चाकूबाजी की वारदात हो गई. गंभीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिसको लेकर सिविल लाइन पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह प्रार्थी से मुलाकात करने हॉस्पिटल पहुंचे. और उचित कार्यवाही के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक चकरभाठा निवासी योगेश पंजवानी रोज की तरह अपने व्यापार विहार स्थित ट्रेडिंग कंपनी के नाम से संचालित दुकान को बंद कर करीब 8:30 में कुंदन पैलेस के तरफ़ जाने निकला था. तभी जैसे ही वह श्रीकान्त वर्मा मार्ग पर कुंदन पैलेस पहुंचा. तभी उनकी बाइक से एक अन्य बाइक की ठोकर लगने का बहाना बताकर तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने योगेश पंजवानी के साथ लूट का प्रयास किया. इस बीच अपने मंसूबों पर कामयाब नही होता देख युवकों ने योगेश पंजवानी के पीठ और पेट पर चाकू से कई बार हमला किया. जिससे योगेश के पीठ और पेट में गंभीर चोटे आई है. बेहतर इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में रैफर करने की तैयारी चल रही है.
वही घटना के बाद लोगो की भीड़ देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. इधर घटना में घायल हालत में योगेश पंजवानी को आनन-फानन में सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
मामले के खबर मिलते ही सिविल लाइन पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस के ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वही मामले में अब तक पुलिस की शरुआती जांच में अज्ञात दो मोटरसाइकिल में सवार युवकों के द्वारा हमला किए जाने की बात सामने आई है.
जिसमे आरोपियों के एक बाइक को पुलिस ने घटना स्थल से बरामद कर लिया है. मामले में आरोपियों कि पहचान जल्द ही करने की बात सिविल लाइन पुलिस कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



