बच्चों को लेकर नहाने नहर गई महिला, डूबने से मां की हुई मौत, तेज बहाव में लापता हुए बच्चे, बच्चों की तलाश जारी, परिवार में पसरा मातम
Woman went to the canal to take bath with her children mother died due to drowning children missing in strong current search for children continues mourning spread in the family
कोरबा : कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां नहर में दो बच्चे सहित मां पानी के तेज बहाव में बह गए. पानी में बहते देख दो युवकों ने बचाने की कोशिश की. वहीं एक किलोमीटर दूर महिला मिल गई. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं दो बच्चों की तलाश जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक तुलसी नगर रातखार के बीच निर्मित जोड़ा पुल के पास मैगजीन भाटा निवासी सुषमा मानिकपुरी अपनी 14 साल की बेटी सिमरन और 8 साल के प्रतिक के साथ नहाने गई थी. इसी बीच सिमरन और प्रतीक नहाते समय पानी में बहने लगे. ये देख बचाने के लिए मां ने भी नहर में छलांग लगा दी. और तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए. तीन लोगों को बहते देख दो युवकों ने नहर में छलांग लगाई. वहीं एक किलोमीटर आगे सुषमा की लाश मिली. वहीं दोनों बच्चे पानी में लापता हो गए.
इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों बच्चों की तालाश की जा रही है. हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



