स्कूल में अमर्यादित, अशोभनीय हरकत और अभद्र शब्दों का प्रयोग या गैरहाजिर रहने वाले प्रधान पाठक समेत 3 शिक्षक बर्खास्त, 1 टीचर सस्पेंड
3 teachers including the head teacher were dismissed and 1 teacher was suspended for being absent or behaving indecently and using vulgar words in the school
गौरेला/पेंड्रा/मरवाही : जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई कार्रवाई की है. यहां पर 3 शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है और एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. बर्खास्त शिक्षकों में एक प्रधान पाठक और दो सहायक शिक्षक शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर दिनकर प्राथमिक शाला डोगरगढ़ी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है. वह 18 जून 2014 से बिना किसी पूर्व सूचना/अनुमति के स्कूल से नदारद थे. नोटिस देने के बाद भी किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया. और न ही नौकरी में हाजिर हुए. उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है. लंबे समय से और अनाधिकृत रुप से गैरहाजिर रहने की वजह से गौरीशंकर दिनकर की नौकरी खत्म करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया.
इसी तरह से पेंड्रा ब्लॉक के कोटमी कला स्कूल में पदस्थ निवेदिता लदेर, सहायक शिक्षक एल वी प्राथमिक शाला कोटमीकला पर भी एक्शन लिया गया है. 1 जुलाई 2022 से बिना पूर्व सूचना/अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रुप से गैरहाजिर रहने पर ये कार्रवाई की गई है. नोटिस का कोई भी जवाब नहीं देने पर निवेदिता लदेर को भी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत लंबी अवधि से और अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने की वजह से बर्खास्त किया गया.
इसी तरह पेंड्रा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बारीउमराव में सहायक शिक्षक एलबी रानू मसराम 29 जून 2023 से अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित है. उन्हें 20 सितंबर 2023 और 11 दिसंबर 2023 को नोटिस भेजा गया था. आखरी नोटिस 15 अक्टूबर 2024 को उनके पते और स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्हें भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जे पी शास्त्री ने इस मामले में आदेश जारी कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मरवाही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी में पदस्थ कन्हैया कौशिक को स्कूल में अमर्यादित, अशोभनीय हरकत और अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत के बाद निलंबित किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



