भाटापारा में पोहा मिलों का संचालन कल से बंद, बढ़ रही लागत, घट रहा फायदा, लंबे समय से चल रहे विचार पर आखिरकार लिया गया फैसला
Operation of Poha Mills in Bhatapara stopped cost increasing profit decreasing decision finally taken on long pending consideration
भाटापारा : 22 नवंबर से पोहा मिलों का संचालन बंद हो जाएगा. लंबे समय से चल रहे विचार पर आखिरकार फैसला ले लिया गया है.
पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति के लिए यह पीड़ादायक फैसला लेना आसान नहीं था. लेकिन पोहा उत्पादन में बढ़ती लागत और तैयार पोहा को प्रतिस्पर्धी खरीदी का सामना करने में जैसी परेशानी आ रही है, उसे देखते हुए फौरी राहत के मद्देनजर अस्थाई तौर पर संचालन बंद करने का फैसला लेना पड़ा. संचालन सामान्य कब होगा ? जैसे सवाल के जवाब फिलहाल नहीं मिल रहे हैं.
पोहा में अंतरप्रांतीय कारोबार की वजह से नियमित उत्पादन के लिए बड़ी तादाद में पोहा क्वालिटी के धान की जरुरत होती है. ऐसे में प्रतिस्पर्धी खरीदी का माहौल लगातार बना हुआ है. लिहाजा इकाइयों को 2500 से 2650 रुपए जैसी उच्चतम कीमत पर धान की खरीदी करनी पड़ रही है. जबकि अन्य राज्यों में पोहा क्वालिटी का धान तुलनात्मक रुप से कीमत में काफी कम है.
गुणवत्ता में भले ही अव्वल है शहर का पोहा लेकिन 4300-4500 रुपए क्विंटल जैसी कीमत उपभोक्ता राज्यों में बहुत ज्यादा मानी जा रही है. क्योंकि गुजरात के नवसारी में तैयार हो रहा पोहा 4100-4200 रुपए क्विंटल पर आसानी से उपलब्ध हो रहा है. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर प्रतिस्पर्धा से बाहर हो चली है शहर की पोहा उत्पादन करने वाली ईकाइयां. स्थानीय मांग वैसे भी नहीं के बराबर है. इसलिए संचालन अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला लेना पड़ा.
पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति ने साफ़ किया है कि मिलों का परिचालन भले ही बंद रहेगा. लेकिन धान की खरीदी सामान्य दिनों की भांति चलती रहेगी. साथ ही पोहा में स्टाॅक रहते तक स्थानीय और अंतरप्रांतीय कारोबार भी जारी रहेगा. परिचालन सामान्य कब तक हो पाएगा ? जैसे सवाल के जवाब फिलहाल किसी से मिल नहीं रहे.
तैयार उत्पादन को उपभोक्ता राज्यों में कम कीमत वाले पोहा की उपलब्धता से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है. हालत गंभीर होती देखकर पोहा मिलों का संचालन अस्थाई तौर पर अगले आदेश तक बंद किया जा रहा है.
-रंजीत दावानी, अध्यक्ष, पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति, भाटापारा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



