मोबाइल फोन को लेकर तकरार,नव विवाहित महिला ने लगाई फांसी, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
Dispute over mobile phone newly married woman hanged herself married one and a half year ago police engaged in investigation

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम खोखसा में नव विवाहित महिला ने अपने घर के परछी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पति पत्नी के बीच मोबाईल को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र खोखसा गांव की है.
मिली जानकारी मुताबिक मृतिका सुमन प्रजापति चौहान उम्र 19 साल निवासी कोरबा ने खोखसा के रहने वाले संदीप चौहान से ढेर साल पहले लव मैरिज हुई थी. महिला खोखसा में अपने पति के साथ रहती थी. संदीप चौहान से पूछताछ करने पर बताया कि पैसा नही होने पर आज सुबह मेरे पास रखे नए मोबाइल को जांजगीर में जान पहचान वाले के पास गिरवी रखा था. जिससे मृतिका सुमन नाराज हो गई और मोबाईल को वापस लाने की बात को कहते हुए विवाद हुआ था. जिसके बाद मोबाईल को लेने जांजगीर चला गया था.
9.30 बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि सुमन घर के परछी में लगे बास के मीयारपर फांसी के फंदे से लटका होने की जानकारी दी.
नैला चौकी उप थाना में घटना की जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरा गया. नव विवाहित महिला सुमन ने छोटी प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे गमछे को रस्सी बनाकर फांसी लगाया. फिलहाल शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb