कॉलेज के 3 छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, नदी किनारे मिले कपड़े व अन्य सामान, जताई जा रही ये आशंका, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
3 college students missing under suspicious circumstances, clothes and other belongings found on the river bank, this apprehension is being expressed, family members are inconsolable

कोरबा : कोरबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले में कॉलेज 3 छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गए. 24 घंटे बीत जाने के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने इस बारे में पुलिस को खबर दी. इस बीच बिंझरा घाट के पास उनकी बाइक और कपड़े बरामद किए गए हैं. जिसके बाद से मौके पर पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है. मामला दर्री थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि लापता छात्रों की पहचान आशुतोष सोनिकर उम्र 18 साल (आईटीआई छात्र), बजरंग प्रसाद उम्र 19 साल (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) और सागर चौधरी उम्र 26 साल (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) के रुप में हुई है. इनमें से दो छात्र पीजी कॉलेज में पढ़ते हैं. परिजनों के मुताबिक तीनों युवक सुबह से ही लापता थे. जब उनका कोई अता-पता नहीं चला. तो दर्री थाना पुलिस को खबर दी गई.
पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया. जिससे पता चला कि वे आखिरी बार हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास थे. जब पुलिस वहां पहुंची. तो नदी किनारे उनकी बाइक और कपड़े पड़े मिले. इस लिहाज से तीनों के पानी में डूब जाने की ज्यादा संभावना है. फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में है. उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही तीनों का कुछ न कुछ पता चल जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI