तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजी की मौके पर मौत, बेटी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम, आरोपी फरार

High speed Scorpio hit the bike, uncle and niece died on the spot, daughter died during treatment, family mourned, accused absconded

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजी की मौके पर मौत, बेटी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम, आरोपी फरार

कांकेर : कांकेर जिले से गुजरने वाले संबलपुर-दमकसा स्टेट हाईवे पर मंगल शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक शख्स की बेटी को नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम कर रोज की तरह घर लौट रहे पुजारीपारा निवासी सदाराम नेवारा उम्र 55 साल, उनकी भतीजी भुनेश्वरी नेवारा उम्र 25 साल निवासी कालगांव और बेटी यामिनी नेवारा उम्र 24 साल संबलपुर मुक्तिधाम के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि सदाराम नेवारा और भुनेश्वरी नेवारा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि यामिनी नेवारा गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर लाया गया था. इस दौरान युवती को देखने अस्पताल पहुंची विधायक सावित्री मंडावी ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
एसआई केआर दीवान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI