तिलक समारोह के दौरान स्टेज में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ नाच रहे युवक की गोली मारकर हत्या, मची अफरा-तफरी, पुलिस कर रही मामले की जांच
During a Tilak ceremony, a young man dancing with an orchestra dancer on stage was shot dead, chaos ensued, police is investigating the case

गया : बिहार के गया में सोमवार देर रात तिलक समारोह के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऑनलाइन सामने आए घातक गोलीबारी के वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज पर डांसरों को पैसे देते समय युवक पर पिस्टल से गोलियां चलाई जा रही हैं. एक गोली 27 साल के अंजनी कुमार के सिर में लगी. जिससे स्टेज पर ही उसकी तत्काल मौत हो गई.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते अंजनी की हत्या की गई है. उन्होंने दाउदनगर के अंगराही पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा और महेश शर्मा पर पिस्टल से गोली चलाने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि अंजनी ने पैक्स चुनाव में एक प्रत्याशी का समर्थन किया था. जिससे नाराज होकर विरोधियों ने इस हत्या की साजिश रची.
कत्ल के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि यह घटना गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के तुतुरखी गांव में हुई. अंजनी कुमार कोंच के पाली गांव के रहने वाले थे.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना की खबर मिलते ही कोंच थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सुबह 3:45 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के लिए एफएसएल और तकनीकी टीम को भी बुलाया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी को घटनास्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है और उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है.
टिकारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कत्ल की वजह का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि अंजनी घर का इकलौता चिराग था. घटना के बाद शव को मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. ये घटना बीती रात करीब 1 बजे की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI