सड़क में काटा केक, हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, जज- आम आदमी को गुंडा बताकर जेल में डाल देते, मॉल संचालक का सिर्फ 300 चालान, सस्पेंड

Cake cut on the road, High Court reprimanded the government, Judge - Calling a common man a goon, he would have put him in jail, only Rs 300 challan of the mall operator, suspended

सड़क में काटा केक, हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, जज- आम आदमी को गुंडा बताकर जेल में डाल देते, मॉल संचालक का सिर्फ 300 चालान, सस्पेंड

रायपुर : 27 जनवरी 2025 को थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत रायपुरा चौक में कुछ व्यक्तियों द्वारा मेन रोड में यातायात रोककर कार के बोनट में केक रखकर केक काटने का एक विडियो वायरल हुआ था. उक्त घटना के विडियो में दिख रहे व्यक्ति रोशन पाण्डेय, उसके बेटों और अन्य के खिलाफ आखिरकार थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 48/25 धारा 126 (2),3(5) बी.एन.एस. का जुर्म दर्ज किया गया है. इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने रायपुर पुलिस द्वारा की गई 300 रुपये के चालान की कार्रवाई को बेहद असंवैधानिक और अपर्याप्त बताया. कोर्ट ने कहा कि अगर यह किसी आम नागरिक द्वारा किया जाता. तो उसे तुरंत जेल भेज दिया जाता. लेकिन इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई.
हाईकोर्ट ने इस मामले में संबंधित अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया और राज्य सरकार से जवाब मांगा कि अब तक इस घटना पर क्या कार्रवाई की गई है. कोर्ट ने कहा कि यह मामला सिर्फ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का भी है.
वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें साफ देखा गया कि लोग बीच सड़क पर केक काट रहे थे और इस वजह से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने इसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामूली चालान काटकर निपटा दिया. जिसे कोर्ट ने नकार दिया और इस पर गंभीर कार्रवाई करने की बात कहीं है. और राज्य सरकार से यह सवाल पूछा कि अब तक इस मामले में क्या कदम उठाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक कुछ युवकों ने डीडी नगर थाना क्षेत्र में रायपुरा चौक ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर गाड़ियां लगाकर रोड जाम कर दिया और जमकर हुड़दंग मचाया. इस दौरान उन्होंने केक काटने के साथ-साथ जमकर आतिशबाजी भी की. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर करीब आधे घंटे तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. राजधानी की सड़क पर जन्मदिन मनाने के नाम पर हुड़दंग मचाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि मौजूदा समय में नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चलते पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है., इसके बावजूद बीच सड़क पर इन युवकों के हुड़दंग से यह तो साफ पता चलता है कि उन्हें पुलिस का किसी भी तरह का जरा सा भी खौफ नहीं है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI