महाकुंभ से लौट रही स्नाथार्थियों के पिकअप का डाला टूटने से गिरे श्रद्धालुओं पर चढ़ा ट्रक, आठ की मौत, कई श्रद्धालु घायल, सीएम योगी ने जताया शोक
Truck fell on devotees due to broken part of pickup of pilgrims returning from Mahakumbh, eight killed, many devotees injured, CM Yogi expressed grief

गाजीपुर : शुक्रवार को वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर महाकुंभ से लौट रही पिकअप का डाला टूट गया. इसके चलते उसमें बैठे लोग सड़क पर गिर गए. पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं 12 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे. ये सभी गोरखपुर के रहने वाले थे. इनमें से आठ लोगों की मौत हो गयी. घायल 12 लोगों को गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. उनके ठीक होने तक जिला प्रशासन उनका इलाज कराएगा. सभी को सकुशल घर पहुंचाया जाएगा. आईजी मोहित गुप्ता ने भी आठ लोगों की मौत की पुष्टि की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.
यूपी के गाजीपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर कुंभ से लौट रही एक पिकअप का डाला टूट गया. इसमें बैठे लोग सड़क पर गिर गए. इन लोगों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
गाजीपुर में सड़क हादसा नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कलां में हुआ. UP 53 JT-0756 मैक्स पर सवार होकर श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे. वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर अचानक पिकअप का डाला टूट गया. इस पर सवार लोग नीचे गिर गए. इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने सभी को कुचल दिया. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी.
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गोरखपुर के बांसगांव इलाके के हरदीचक निवासियों के रुप में की गई है. सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. इनमें 1 अमर सिंह उम्र 45 साल पिता शंभू सिंह, 2. नित्या सिंह उम्र 5 साल पिता अमर सिंह, सुधा चौरसिया उम्र 55 साल पति त्रिलोकी चौरसिया, 4. सुरेंद्र गुप्ता उम्र 54 साल पिता रामप्यारे गुप्ता, 5. लीलावती उम्र 40 साल पति सिधु गुप्ता, 6. श्याम सुंदर उम्र 45 साल पिता शहजादे सिंह, 7. पुष्पा देवी (स्नेहलता) उम्र 40 साल पति अजय यादव, 8. गुलाबी देवी उम्र 45 साल पति रविंद्र यादव शामिल हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI