पहलगाम अटैक पीड़ितों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, बोले- समाज को बांटना चाहते हैं आतंकी, आतंक के खिलाफ एकजुट हो देश

Rahul Gandhi met the Pahalgam attack victim, said- terrorists want to divide the society, the country should unite against terrorism

पहलगाम अटैक पीड़ितों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, बोले- समाज को बांटना चाहते हैं आतंकी, आतंक के खिलाफ एकजुट हो देश

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 25 अप्रैल 2025 को श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने घायलों से उनका हाल-चाल जाना और राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंल के नेता फारुक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की.
कांग्रेस के एक्स अकाउंट से राहुल गांधी की पीड़ितों से मुलाकात करते हुए तस्वीरें साझा कर लिखा गया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना मानवता पर प्रहार है, मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की एक शर्मनाक कोशिश है. आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं. हमें साथ मिलकर इन नफरती ताकतों को करारा जवाब देना होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी लोग इस घटना पर शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें सभी विपक्षी दलों ने एक मत से इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस वक्त एक साथ खड़ा है. ये वारदात भाई को भाई से लड़ाने के लिए हुई है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और सरकार जो कदम उठाएगी. हम उसके साथ हैं.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा किआतंकवाद के खिलाफ पूरा देश के साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि सीएम उमर अब्दुल्लाह से मिलकर हालत की जानकारी ली है. पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा, “यह एक दुखद घटना है… जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. इस परिस्थिति में कश्मीर के लोग पूर्ण रुप से भारत के साथ हैं.”
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि सीएम उमर अब्दुल्लाह से मिलकर हालत की जानकारी ली है.
कांग्रेस नेता ने कहा, ”यह एक भयानक त्रासदी है. मैं यह देखने आया हूं कि क्या हो रहा है. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस आतंकी घटना की निंदा की है. उन्होंने इस मुश्किल समय में पूरा साथ दिया है. मैंने घायलों से मुलाकात की.” उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे की मंशा हमें बांटना है. हमारा कर्तव्य है कि हम एक साथ खड़े हों और इन लोगों को हराएं.
आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्सा
राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देशभर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश और गुस्सा दिखाई दे रहा है. उनकी संवेदनशीलता और सरकार को समर्थन देने की अपील को विपक्ष और आम जनता दोनों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB