मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर किया हमला, मचा हड़कंप, एक की मौत, 3 घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज, शहर वासियों में दहशत का माहौल
Swarm of bees attacked people, created panic, one dead, 3 injured, treatment going on in hospital, atmosphere of panic among the city residents.

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना रामानुजगंज के अटल चौक पर हुई. जहां अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा. लोग खुद को बचाने इधर-उधर भागने लगे. लेकिन मधुमक्खियों के हमले से बच नहीं सके. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान सुरेश गुप्ता उम्र 52 साल रामानुजगंज निवासी के रुप में हुई है. वहीं तीन घायल हैं. सभी घायलों का रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. मधुमक्खीयों के हमले से शहर वासियों में दहशत का माहौल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI