जंगली हाथी से जान बचाने ग्रामीण ने पैरी नदी के तेज बहाव में लगाई छलांग, हाथियों के द्वारा फसल नुकसान का किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए- रामकृष्ण ध्रुव
To save his life from a wild elephant a villager jumped into the strong current of Parry river farmers should be given immediate compensation for crop damage caused by elephants Ramakrishna Dhruv
हाथियों के द्वारा फसल नुकसान का किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए- रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद/मैनपुर : ब्लाक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जंगली हाथियों के दलो के द्वारा मैनपुर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में पिछले 25 दिनों से जमकर धान मक्का दलहन तिलहन के फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. हाथियों के दलो के द्वारा कई किसानों के पूरे फसल को तबाह कर दिया गया है. घरों को तोड़-फोड़ कर दिया है. जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं.
किसान हजारों रुपये खर्च कर खेती किसानी किए थे. धान कटाई के समय फसलों को हाथियों के दलो के द्वारा चौपट कर देने से किसानों के सामने भुखमरी की हालत निर्मित हो गई है. कुछ ही दिन में दीपावली त्यौहार है. किसान बेहद परेशान हैं.
ध्रुव ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानो को फसल मुआवजा दिया जाए. साथ ही हाथी प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए ठोस कार्य योजना बनाया जाए. साथ ही मशाल, टार्च और अन्य मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जाए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
जंगली हाथी से जान बचाने ग्रामीण ने पैरी नदी के तेज बहाव में लगाई छलांग
गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 16 कि.मी. दूर ग्राम फरसरा हाथी प्रभावित क्षेत्र में एक ग्रामीण रविवार को सुबह 10 बजे नदी में नहाने गया था और नदी किनारे बैठकर नहाते वक़्त अचानक एक जंगली हाथी जंगल की तरफ से चिंघाड़ लगाते हुए ग्रामीण के तरफ दौड़ा. ग्रामीण ने अपनी जान बचाने के लिए पैरी नदी के तेज बहाव में छलांग लगा दिया. नदी किनारे हाथी चिंघाड़ता रहा और कुछ देर बाद वापस जंगल की तरफ लौट गया.
ग्रामीण जैसे-तैसे जान बचाकर नदी से बाहर निकला. लेकिन नदी के तेज बहाव में छलांग लगा देने से ग्रामीण घायल हो गया. उसके पैर में चोंट आई है. जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वनविभाग द्वारा घायल ग्रामीण को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसका इलाज कर उसे घर पहुंचा दिया गया.
वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर छबीलाल ध्रुव ने बताया कि ग्राम फरसरा निवासी सुन्दर सिंह नदी में नहाने गया था तभी एक जंगली हाथी ने उसकी तरफ दौड़ा ग्रामीण जान बचाने नदी पर छलांग दिया. नदी में छलांग लगाने की वजह से ग्रामीण घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मैनपुर लाया गया. ग्रामीण नदी में छलांग लगाने की वजह से घायल हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



