स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का जिला स्तरीय समापन, सेवा पखवाड़ा के तहत विद्यायक रोहित साहू ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
District level completion of cleanliness is service and completeness campaign student Rohit Sahu administered the oath of cleanliness under Seva Pakhwada
गरियाबंद : स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का जिला स्तरीय समापन बुधवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू की मौजूदगी संपन्न में हुआ.
इस मौके पर विधायक रोहित साहू ने आम नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए इस अभियान में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. कार्यक्रम कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू सहित जिले के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक मौजूद थे.
राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया था. उन्होंने हर घर, हर गली हर मोहल्ले को स्वच्छ बनाए का सपना देखा था और देशवासियों से भी इसका आव्हान किया था. इसके लिए वे स्वयं झाडू लेकर सड़क में उतरे. लोगों को प्रेरित किया. मोदी जी के इस देशव्यापी अभियान को लेकर लोगों को लगता था कि ये संकल्प कैसे पूरा होगा. लेकिन आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि नरेंद्र मोदी ने देश में जो स्वच्छता की अलख जगाई जो प्रयास किया आज उनकी सोच और संकल्प पूरा होते दिख रहा है. घर-घर लोग स्वच्छता के लिए जागरूक हो रहे हैं और इसमें सहभागी भी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हर घर स्वच्छ होगा, हर गली मोहल्ला स्वच्छ होगा तब यह देश भी स्वस्थ होगा.
जब देश में हर घर शौचालय योजना की शुरुआत हुई थी तो हमने गांव में शौचालय बनाने के ग्रामीणों से संपर्क किया. तब लोग घर के आसपास जगह देने राजी नहीं होते थे. लेकिन जब सभी ने मिलकर कोशिश की विशेषकर महिलाएं सामने आई तो हर घर शौचालय बना और ग्राम सेमहरा जिले का पहला ओडीएफ ग्राम भी बना. महिलाओं ने स्वच्छता के लिए समय दान किया। खुले में शौच रोकने लिए जुर्माना भी लगाया. इन सबके चलते आज जिले में सेमहरा स्वच्छता को लेकर जिले और राज्य में अलग पहचान है. सर्वाधिक वृक्षारोपण के लिए भी यह गांव अग्रणी है. गांव में कई फलदार वृक्ष हैं. 18 राज्य के आईएएस आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने फिंगेश्वर ब्लॉक के ओडीएफ के चयन होने पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को बधाई दी.
इस मौके पर कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के विभिन्न स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, ग्रामीणों की प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा स्वच्छता सुरक्षा कीट का वितरण किया गया. अगर में मुख्य अतिथि एवं गणपति जी ने शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, महांतरी धनंजय नेताम, सभापति आसिफ मेमन, पूर्व नपा अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, बिंदु सिन्हा, रेणुका साहू, अमित वखारिया सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
राजिम : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पंचायत फिंगेश्वर के मुक्ति धाम राजिम विधायक रोहित साहू सहित नगर सभी जनप्रतिनिधि पहुंच सफाई अभियान में शामिल हुए साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई.
विधायक रोहित साहू ने कहा की स्वच्छता अपनाने के साथ अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करने, स्वयं गंदगी ना करने, अपने घर मोहल्ले को स्वच्छ रखने, आस पास किसी अन्य को भी गंदगी ना करने देने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का भी संकल्प दिलाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



