गीत संगीत के महानायक के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, परिवार को बांधा ढांढस, कांग्रेसियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Former CM Bhupesh Baghel arrived to meet the bereaved family of the music legend consoled the family Congressmen gave a warm welcome

गीत संगीत के महानायक के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, परिवार को बांधा ढांढस, कांग्रेसियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ी गीत संगीत के महानायक स्व मिथलेश साहू की माता का निधन शनिवार 31 अगस्त को हो गया. जिनके तिज नाहवन के कार्यकर्म में स्व श्रीमती मंटोरा बाई साहू माता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्व मिथलेश साहू के पैतृक ग्राम बारुका पहुंचे. और परिवार को ढांढस बांधा. वही किसी भी समस्या में भूपेश बघेल आपके साथ है की बात कही
ज्ञात हो की स्व मंटोरा बाई साहू पूर्व संसदीय सचिव स्व जीवन लाल साहू की धर्मपत्नी थी. गीत संगीत के महानायक मिथलेश साहू के मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी थी. स्व मिथलेश साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मधुर सबंध पूर्व से रहे हैं.

स्व मिथलेश साहू के मृत्यु के समय भूपेश बघेल उनके कार्यक्रम में शामिल हुए थे. भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ी गीत लोक संगीत व संगीतकारों और साहित्यकारों से गहरा नाता रहा है. इसी कार परिणाम है कि भूपेश बघेल और स्व मिथलेश साहू के पारिवारिक संबध भी रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्व मिथलेश साहू के माता जी को अपनी माता समझते थे और स्व मिथलेश साहू जी के साथ उनकी गहरी मित्रता रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नवापारा राजिम : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गरियाबंद प्रवास के दौरान नवापारा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ द्वारा गोपाल गौशाला मार्ग के पास फुल माला व पटाखों की आतिशबाजी करते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसी तरह राजिम के शिवाजी चौक मे भी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री का धूमधाम से स्वागत अभिनन्दन किया.
स्वागत करने वालो में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव रामा यादव, पार्षद अजय साहू, महामंत्री राजा चावला, मोहम्मद शाहिद रजा, मितेश शाह, जितेंद्र कोसरे, रामरतन निषाद, फागू देवांगन, टिकेश्वर गिलहरे, विनोद कंडरा, दाऊ साहू, शंकर साहू, रामकुमार शर्मा, नम्मू ध्रुव, मानसिंह ध्रुव, टीकम यादव, विक्रम भोई, कौशल नागरची, निर्माण यादव, मोहम्मद असरफ लखानी, राजा राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, मोहम्मद जाकिर चौहान, गुड्डू मिश्रा, बल्लू साहू, तारा चंद साहू,  बल्लू देवांगन, मुरली राजपूत, अतुल ठाकुर, राजू सोनी, मोहम्मद रियाज खान, रोशन साहू, गौतम निषाद सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस जन शामिल मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb