चाचा को चुनाव में जिताने भतीजे ने मंगाया तोहफा, पुलिस ने ले लिया एक्शन, MP की 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तस्करी के 5 आरोपी गिरफ्तार

Nephew asked for a gift to make his uncle win the election, police took action, 35 boxes of illegal English liquor from MP seized, 5 accused of smuggling arrested

चाचा को चुनाव में जिताने भतीजे ने मंगाया तोहफा, पुलिस ने ले लिया एक्शन, MP की 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तस्करी के 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट को पकड़ा है. चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 35 पेटी शराब को पुलिस ने पकड़ा और चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्करों से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बलौदाबाजार निवासी नितिन जायसवाल ने उनसे यह शराब मंगवाया था. इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बलौदा बाजार में दबिश देकर नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया है. नितिन जायसवाल बलौदा बाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा है. आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगाई गई थी.
बिलासपुर पुलिस एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में अवैध नशे के खिलाफ प्रहार अभियान चला रही है. अभियान के तहत चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस संदिग्ध सामग्रियों और रकम और नशे की जांच कर रही है. थाना कोटा पुलिस और एसीसीयू (साइबर सेल) की संयुक्त टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब्त सामग्री का कुल कीमत करीब 21 लाख रुपये आंका गया है.
इस गिरोह का सरगना नितिन जायसवाल को माना जा रहा है. नितिन जायसवाल को ही यह शराब सप्लाई की जानी थी. नितिन जायसवाल के चाचा सुरेंद्र जायसवाल बलौदाबाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी हैं. आशंका जताई जा रही है कि चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब खपाने के लिए मध्य प्रदेश से शराब मंगवाई जा रही थी. जिसे बिलासपुर पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया.
पुलिस ने  शिवप्रसाद यादव 27 साल निवासी चिरमिरी,  सोनू गुप्ता  30 साल निवासी चिरमिरी, ⁠दिनेश गुप्ता 33 साल निवासी चिरमिरी, ⁠दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता 43 साल निवासी चिरमिरी, ⁠नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा (छ.ग.) को गिरफ्तार किया है.
जप्त सामग्री
01. स्कार्पियो वाहन नम्बर CG04 KJ 0913 से 18 पेटी गोवा विस्की अंग्रेज़ी शराब कुल 900 नग
02. मारुती अर्टीगा वाहन नम्बर CG16 CT 0649 से 16 पेटी गोवा विस्की अंग्रेज़ी शराब
कुल 800 नग जुमला कुल 306 लीटर शराब कीमत 2.5 लाख रुपए
03. दोनो वाहनो की कीमत करीब 18 लाख रुपए
04. मोबाईल फोन 4 नग कीमत 20 हजार रुपए
कुल कीमती करीब 21 लाख रुपए
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI