जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी पर टंगिया से हमला, कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा हमलावर, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

District Panchayat member candidate attacked with a stick, the attacker ran with an axe, case registered against the accused, police engaged in investigation

जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी पर टंगिया से हमला, कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा हमलावर, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पेंड्रा : लोकसभा और विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा गहमागहमी स्थानीय चुनाव यानी पंचायत चुनाव में देखने को मिलती है. लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में कुछ अलग तरह की घटनाएं हो रही है. बात तो अब अपहरण और हमले तक आ गई है. ताजा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से सामने आया है. यहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर हमले की कोशिश की गई. शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है..
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पेंड्रा के पतगवां गांव का है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी रत्नेश तिवारी ने रिपोर्ट लिखाई कि वह अपने घर के पास समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा कर रहा था. इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला दुर्गेश कश्यप पिता सुरेश कश्यप कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते हुए आया और पुरानी रंजिश पर गाली-गलौज करते हमला कर दिया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने दुर्गेश को पड़ककर कुल्हाड़ी छीन लिया और बीच बचाव किया। इस घटना में रत्नेश बाल-बाल बच गए.
रत्नेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दुर्गेश ने उनके का भतीजे पर हमले की कोशिश की. उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है. इस मामले में पेंड्रा थाने में आरोपी दुर्गेश कश्यप के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI