जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर 2 भाइयों की हत्या, दो घायल, 9 के खिलाफ FIR दर्ज, 3 महिलाओं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Bloody conflict over land dispute 2 brothers killed by being crushed by tractor 2 injured FIR registered against 9 5 accused including 3 women arrested

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर 2 भाइयों की हत्या, दो घायल, 9 के खिलाफ FIR दर्ज, 3 महिलाओं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली : मुंगेली में सात सगे भाइयों के बीच शुरु हुआ जमीन का विवाद दो भाइयों की निर्मम हत्या तक जा पहुंचा. हत्या की इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिला में फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुधवारा निवासी तोरण पाटले के सात बेटे – भागबली, वकील, केजू, गाखन, रामबली, कौशल, और नरेंद्र के बीच जमीन बटवारे को लेकर पहले से ही आपसी रंजीश और वाद विवाद था. परिवार में दो गुटों में बंटे इन भाइयों के बीच आपसी रंजिश पहले से ही गहरी थी.
तोरण पाटले के 7 लड़के थे. भागबली, वकील, केजू, गाखन, रामबली, कौशल और नरेन्द्र।जमीन बटवारे के विवाद को लेकर सभी भाई आपस में दो गुट में बटे हुये थे. इनका पिता तोरण पाटले अपने बेटा केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले के तरफ था.
25 अगस्त को जब भागबली पाटले और वकील पाटले अपने खेत में काम कर रहे थे. पुराणी रंजीश की वजह से भागबली पाटले, वकील पाटले, कौशल पाटले के कत्ल करने के मकसद से पहले से ही खेत से लगे माखन पाटले के घर में आरोपी केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, इनका पिता तोरण पाटले, माखन की पत्नी मिनाक्षी और रामबली की पत्नी रजनी, माखन का बेटा, माखन का ससुराल पक्ष का रिश्तेदार चित्रलेखा (केजू की पत्नी) लाठी डण्डा लेकर छुपे हुये थे.
जैसे ही भांगबली पाटले, वकील पाटले, कौशल पाटल और वकील की पत्नी संतोषी खेत से निकल कर रोड में पहुंचे. उसी समय केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, माखन की पत्नी मिनाक्षी और रामबली की पत्नी रजनी, माखन का बेटा, इनके पिता तोरण पाटले, माखन का ससुराल पक्ष का रिश्तेदार लल्ला, चित्रलेखा (केजू की पत्नी) कत्ल करने की नियत से लाठी डण्डा से उन पर हमला बोल दिया.
इसी बीच केजू अपने ट्रेक्टर से भागबली और वकील के उपर चढ़ा दिया. जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वकील पाटले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव में घेराबंदी कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी एस.आर. घृतलहरे, और थाना प्रभारी कार्तिकंश्वर जांगड़े की टीम ने आरोपी केजूराम पाटले, चित्रलेखा, रजनी, मिनाक्षी, और माखन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया. गंभीर रुप से घायल कौशल पाटले और वकील की पत्नी संतोषी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में कुल 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, और घातक हथियारों से बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले की पूरी कार्यवाही में उपनिरीक्षक पारख राम साहू उप निरी. गिरजा शंकर यादव, सउनि विजय बंजारा, संतोष लोधी, सउनि शत्रुहन खूटे. प्र आर मनोज सिंह, आर. अजय रावत, मंगल खाण्डे, राधेलाल धुव्र म.आर तारण मिरे, बबीता श्रीवास का विशेष योगदान रहा.
मृतक
01 भागबली पाटले पिता तोरण पाटले उम्र 55 साल
02 वकील पाटले पिता तोरण पाटले उम्र 45 साल
घायलो के नाम
01 कौशल पाटले पिता तोरण पाटले उम्र 58 साल
02 संतोषी पाटले पति वकील पाटले उम्र 40 साल
गिरफ्तार आरोपी
01 केजूराम पाटले पिता तोरण पाटले
02 चित्रलेखा पति केजू पाटले
03 रजनी पति रामबली पाटले
04 मिनाक्षी पति माखन पाटले
05 माखन का बेटा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb