भाजपा उम्मीदवार पवन अग्रवाल के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत FIR, आदिवासी समुदाय की भावनाओं को आह्त करने का लगा आरोप
FIR against BJP candidate Pawan Aggarwal under SC-ST Act, accused of hurting sentiments of tribal community

कोरबा/कटघोरा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में कटघोरा भाजपा नेता और पार्षद उम्मीदवार पवन अग्रवाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. यह मामला एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया है. उन्होंने आदिवासी नेताओं को ‘गोंड-गंवार’ कहकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जो एसडीएम की बैठक में की गई थी.
कटघोरा भाजपा नेता और पार्षद उम्मीदवार पवन अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गोंडवाना पार्टी के एक सदस्य ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने पवन अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई शुरु की. यह मामला एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. आदिवासी समुदाय की भावनाओं को आह्त करने के आरोप में पवन अग्रवाल पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप है.
उन्होंने आदिवासी नेताओं को “गोंड-गंवार” कहकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जो एसडीएम की बैठक के दौरान की गई थी. आदिवासी नेता इस टिप्पणी से नाराज होकर कटघोरा थाने पहुंचे और मामले की कार्रवाई की मांग की.
थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पवन अग्रवाल वार्ड क्रमांक छह से भाजपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पहले भी विवादों में फंसे रह चुके हैं.
गोंडवाना पार्टी के नेता लाल बहादुर कोर्राम की शिकायत पर ही यह कार्रवाई की गई है. आवेदकों के द्वारा सत्ताधारी दल के नेता होने का दबाव बनाने का भी आरोप पवन अग्रवाल पर लगाया गया है. जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल से आदिवासी समाज की भावनाएं आह्त हुई है.
गोंडवाना पार्टी के नेता लाल बहादुर कोर्राम ने बताया कि एसडीएम सभागार में रिटर्निग ऑफिसर के सामने नियमों की जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान बताए जाने पर पवन अग्रवाल ने कहा कि हमें समझाने की जरुरत नहीं है कि गोंड गंवार नहीं है और आदिवासी भाइयों पर टिप्पणी की गई. इसके बाद सभागार में हंगामा हुआ और विरोध प्रदर्शन किया गया. काफी समय बाद मामला शांत होने के बाद पार्टी ने फैसला लिया कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और इसकी शिकायत की गई है. जिस पर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI