छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, राउत नाचा का प्रदर्शन, सीएम साय ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया त्यौहार

Krishna Janmashtami festival celebrated with joy in Chhattisgarh Raut dance performance CM Sai celebrated the festival with disabled children

छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, राउत नाचा का प्रदर्शन, सीएम साय ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया त्यौहार

गरियाबंद जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

गरियाबंद : पूरे छत्तीसगढ़ सहित गरियाबंद जिले में सोमवार को जन्माष्टमी महोत्सव को उत्साह के साथ मनाया गया.
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने में हरेली तिहार का महत्वपूर्ण योगदान है. यह त्यौहार धार्मिक अनुष्ठान का प्रतीक है. बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है. जिससे लोगों के मन में आस्था और विश्वास से सकारात्मक विचार धारा आए. इसके माध्यम से लोग अपने पूर्वजों की धरोहर और परंपराओं के अनुसार मनाते आ रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों को भी इससे अवगत कराते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बार जन्माष्टमी पर्व पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
जन्माष्टमी महोत्सव इस दिन गांवों में विशेष सफाई और सजावट की गई. घरों के आंगनों को आम पत्तियों और गोबर से लिपाई पुताई की गई. जन्माष्टमी के मौके पर लोगों ने राधा कृष्णा की पूजा भी की. यह पूजा मुख्यतः महिलाएं करती हैं. जो राधा कृष्ण की मूर्तियों को सजाकर उन्हें कई तरह की मिठाइयों और पकवानों का भोग लगाती हैं. इसके बाद इन मूर्तियों को गांव के तालाब या नदी में विसर्जित किया गया.
जन्माष्टमी पर्व के दौरान विभिन्न खेल और मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. सबसे लोकप्रिय खेल ‘दही हांडी’ तोड़ जिसमें युवा लकड़ी या लड़के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह खेल विशेष रुप से गांवों में बहुत उत्साह और उमंग के साथ खेला गया. इसके अलावा आंखों में पट्टी बांध कर गोल आकृति में रखी गई.
जन्माष्टमी के अवसर पर चावल, दाल, सब्जियों और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों कई तरह के पारंपरिक पकवान भी बनाए गए. सबसे प्रमुख भोग है दूध से बनाई गई दूध मलाई, जिसे दूध, शक्कर से बनाया जाता है। इसके अलावा माखन भी प्रमुख भोग में शामिल हैं. यह भोग घर की महिलाओं द्वारा बड़े प्रेम और लगन से बनाए जाते हैं और सभी परिवार के सदस्य मिलकर कन्हैया लाल जी को भोग चढ़ाएं जाते हैं. इस दिन गांव के लोग एक साथ मिलकर जन्माष्टमी महोत्सव को खूब हर्षोल्लास से मनाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सीएम साय ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया त्यौहार

रायपुर : कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से मनाया गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बार जन्माष्टमी अपने निवास पर दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई। राधा और कृष्ण का रूप धरे रायपुर के तीन दिव्यांग संस्थाओं के 25 बच्चों की अठखेलियों से शाम मुख्यमंत्री निवास गुलजार रहा. मुख्यमंत्री साय ने इन बच्चों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने पालने में बाल गोपाल के रूप में बिराजे दिव्यांग बालक रूद्र की पूजा कर झूला भी झुलाया. उन्होंने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूजा के बाद सभी बच्चों को खुद अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया. उन्होंने बच्चों को अपनी गोद में लेकर दुलारा और बातकर उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी पूछा. रायपुर के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय मठपुरैना तथा माना के अस्थिबाधित बालगृह और बहु-दिव्यांग बालगृह के बच्चे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कृष्ण जन्माष्टी कार्यक्रम में शामिल हुए.
संवेदनशील मुख्यमंत्री साय ने आज का पावन दिन इन बच्चों के साथ साझाकर उनके त्यौहार को खास बना दिया.
उन्होंने इस मौके पर कहा कि इन बच्चों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाना और उनकी पूजा करना मेरे लिए अत्यंत सुखद और गर्व का विषय है. प्रदेश के अन्य बच्चों की तरह ये बच्चे भी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. हम इनकी बेहतर परवरिश, शिक्षा-दीक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन भूमि गुढ़ियारी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक दही हंडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के विशेष सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर 27 अगस्त मंगलवार को शाम 4 बजे से दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सपत्नीक शामिल हुए.
प्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश झारखंड और उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलियां प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई. प्रतिभागियों में से विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 800000 रुपए का इनाम राशि समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल एवं अतिथियों के द्वारा प्रदान की गई. प्रयास करने वाली शेष गोविंदा टोलियों को सांत्वना राशि 11000 रुपए भी समिति के द्वारा प्रदान की गई.
इस विशाल दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का यह 15वां वर्ष है। समिति के द्वारा श्री कृष्ण भक्तों के मनोरंजन के लिए विश्व विख्यात शिव भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी एवं छत्तीसगढ़ की लाडली बेटी गरिमा स्वर्णा दिवाकर बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
ओडिसा के कलाकारों द्वारा घंटा बजा कर प्रदर्शन भी किया जाएगा। साथ ही साथ ग्रीस युक्त खंबा एवं वृंदावन से आई कृष्ण लीला के मनमोहक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. सभी कृष्ण भक्तों के बैठने की समुचित व्यवस्था समिति के द्वारा की गई. समिति के द्वारा सभी गोविंदा टोलियों एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के सहयोग से पुलिस व्यवस्था, प्राथमिक उपचार व्यवस्था व आपात स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता सम्पन्न

राजिम : श्री कुलेश्वरनाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय राजिम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया.
इस शुभ अवसर पर कक्षा अरूण,उदय,प्रथम ,द्वितीय के भैया बहनों की राधा – कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित एवं आरती करके किया गया.
अतिथि अजय साहू ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व केवल धार्मिक कार्यक्रम नही है बल्कि इनके साथ-साथ समाज के सामने जीवन मूल्य की शिक्षा भी देते है. गीता के ज्ञान ,भक्ति,वैराग्य और धर्म रक्षा के साथ – साथ कंस जैसे पापियों का अंत भी करने का संदेश देता है.
राधा के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किए स्वधा शर्मा, ट्विंकल पटेल, धान्या साहू, सृष्टि साहू, द्वितीय स्थान प्राप्त किए भूमि साहू, वेदांशी महापात्र, खनक यादव, मुस्कान यादव, तृतीय स्थान प्राप्त किए दिव्यांशी पटेल, उन्नति साहू, त्रिषा साहू,बिंदिया सोनकर, इसी प्रकार कृष्ण के प्रतिभागी भैया /बहनों में प्रथम स्थान प्राप्त किए है युग साहू, मेहुल साहू, अभिजीत महोबिया, आदित्य साहू, द्वितीय स्थान यीशु बया, खुशाल साहू, वीर सिंह चंद्राकर, लाकेश्वर सोनकर, और तृतीय स्थान प्राप्त किए है सौम्या निषाद, देवेंद्र यादव, हुनर नाग, काव्यांश साहू इस प्रकार कुल 130 भैया/बहनों ने भाग लिया कक्षा तृतीय से अष्टम तक के 120 बहनों ने बीच – बीच में श्री कृष्ण भजनों पर डांडिया नृत्य की सुमधुर प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. अंत में दही लूट का कार्यक्रम किया गया.
निर्णायक के रूप में विद्यालय के पूर्व आचार्य वर्तमान में शासकीय शिक्षक श्रवण साहू प्रखर जी ,सन्तोष साहू और श्री राम संगीत के संचालक तुलाराम साहू जी ने अपना अमूल्य समय दिया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष राघोबा महाडिक सचिव अजय साहू, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, सहसचिव छाया शर्मा, सदस्य शिवकुमार सिंह ठाकुर, जीवन साहू, सुरेन्द्र साहू, कालूराम ध्रुव, प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे और सभी आचार्य /दीदियां उपस्थित थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

लड्डू गोपाल की चल प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव मनाया

छुरा : श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर साल की तरह इस साल भी मानस मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मानस यज्ञ समिति के मार्गदर्शन में इस वर्ष पूरे नगर में श्री राधा कृष्ण और गोप गोपियों की टोली मटकी फोड़ के लिए गाजे बाजे के साथ हांडी फोड़ कार्यक्रम हुआ. वापसी पश्चात मानस मंदिर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और नगर से आए हुए छात्र-छात्राओं कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण पर आधारित गीतों पर एकल युगल सामूहिक भाव नृत्यों की प्रस्तुति की गई.
सभी प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया श्री कुंज बिहारी गौशाला समिति खुसरूपाली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रस्तुति सहभागिता के लिए तीन विद्यालय को शील्ड प्रदान किया गया. रात 9:30 से शिक्षक मानस परिवार द्वारा भजन कीर्तन के साथ मध्य रात्रि 12 बजे आतिशबाजी के साथ श्रीकृष्ण प्रकट उत्सव मनाया गया और मंदिर पुजारी यज्ञेश पांडेय के सानिध्य में पूजा आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.
कार्यक्रम मार्गदर्शक ओमकार शाह, यशपेंद्र शाह, बजरंग पांडेय के मार्गदर्शन में गोपाल सोनी,शीतल ध्रुव, निखिल साहू, नीरज नायक, अखिल चौबे शैलेंद्र दीक्षित, मोनू सेन, मिथलेश सिंहा, उज्जवल जैन शिक्षक मानस परिवार कार्यक्रम का संचालन अर्जुन धनंजय सिंन्हा ने किया.
कार्यक्रम में टंकेश्वर देवांगन, विशेश्वर कंवर, गणेशुराम साहू ईश्वर, विक्कू चंद्राकर, रमेश पांडेय शिक्षक मानस परिवार विनोद देवांगन, हीरालाल साहू, मनहरण पटेल, पुखराज ठाकुर, कैलाश पटेल, केशव साहू, ललित वर्मा, भोला पांडे, लीलाधरध्रुव, तुलेश्वरी, ममता, शैलेंद्र दीक्षत,अभिषेक पांडेय पुरैना संतोष वर्मा, रुपनाथ बंजारे, पुनितराम ठाकुर, शिव ठाकुर, मायाराम साहू, संतोष सोरी, मनोज पटेल, आत्मा ठाकुर महिला मंडल धर्म प्रेमी सभी विद्यालय के शिक्षक गण आचार्य गण विद्यार्थी गण भारी तादाद में मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बुरजाबहाल सरस्वती शिशु मंदिर मैं कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया

गोहरापदर : सरस्वती शिशु मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया और पूजा अर्चना की गई और भैया बहन को राधा रानी बनाकर गांव में झांकी निकाली गई.
जिसमें साला प्रबंधक विकास समिति के अध्यक्ष श्री दशरथ साहू कोषाध्यक्ष भूतपूर्व सरपंच श्री नेहरू लाल पोर्ते सम्मानित सदस्य श्री संतराम साहू भाजपा मंडल महामंत्री श्री जयराम साहू भूतपूर्व विडेसी श्री लक्ष्मण नागेश सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बाबूलाल साहू दीदी जी श्रीमती जानकी नेताम श्रीमती नीलेंद्री बघेल कुमारी जशोवंती नागेश और समस्त पालक और गांव के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे और उसके बाद पुनः सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता जैसे कुर्सी दौड़ बोरा दौड़ गमला मैं पानी डालना और मटका फोड़ भी क्या गया और भी बहुत सारे खेल को खेला गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा, बाल कृष्ण की झांकी के साथ राउत नाचा का प्रदर्शन

धमतरी/सिहावा : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र सर्व यादव समाज द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया.
भव्य कलश यात्रा स्वयंभू मां शीतला प्रांगण में स्थापित श्री राधा कृष्ण मंदिर से होते हुए भीतररास पहुंचा. जिसके बाद सिहावा भ्रमण के दौरान सिहावा थाना पुलिस बल के द्वारा श्रीफल भेंट कर पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद सिहावा बस्ती का भ्रमण किया गया.
इस भव्य कलश यात्रा में यादव समाज के द्वारा बाल कृष्ण की झांकी के साथ राउत नाचा का प्रदर्शन करते हुए श्री कृष्ण जी की भजन और जय कन्हैया लाल की जयकारा के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य प्रदर्शन किया गया.
जिसमें सर्व यादव समाज की मातृ शक्ति, समाज के बुजुर्ग ,युवा , बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कलश यात्रा का संदेश यह था कि जिस तरह द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने गौ वंश की रक्षा व पालन करते हुए दूध दही पियूष की धारा बहाई थी. उसी तरह हमारा यादव समाज नशा मुक्त होकर समाज में एक अच्छा संदेश देने हेतु प्रोत्साहित किए.
इस कार्यक्रम में सिहावा क्षेत्र के पदाधिकारी सर्व यादव समाज अध्यक्ष नंद यादव, सर्व यादव समाज सचिव माधव यादव, सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष जयराम यादव, सचिव रामदयाल यादव, कोषाध्यक्ष गैंदू यादव, गोवर्धन यादव, सदाराम यादव, संत यादव, रामकुमार यादव, सुनाराम यादव, चंद यादव, नरेश यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डी के यादव, सचिव श्रवण यादव, दानेश यादव, कचरु यादव, संगठन मंत्री जीवन यादव, देवव्रत यादव, हरि यादव, प्रमोद यादव, पिंटू यादव, गोवर्धन यादव, सतीश यादव, गिरि यादव, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र यादव महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष खेमिन यादव, सचिव अमरीका यादव, श्याम बाई यादव, राज यादव, राधिका यादव, भानकी यादव, ज्ञान बाई यादव, सोहद्रा यादव, दुर्गा यादव सभी यादव भाइयों एवं बहनों का सहयोग सराहनीय रहा. जिसमे समाज के पदाधिकारियों ने समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

राजधानी रायपुर दलदल सिवनी स्थित आदर्श एकता सोसाइटी मे हलशष्टि माता की पूजा संपन्न

रायपुर : आदर्श एकता सोसाइटी में हलशष्टि माता की पूजा बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई. दलदल सिवनी स्थित प्रधानमंत्री आवास आदर्श एकता सोसाइटी में हलशष्टि माता की पूजा पूरे विधि विधान से कालोनी की महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से की. पूजा को संपन्न कराने में आदर्श एकता सोसाइटी के अध्यक्ष अनुपम इंग्ले एवं सभी सदस्य के नेतृत्व से सम्पन्न हुआ.
सोसायटी के अध्यक्ष अनुपम इंग्ले ने बताया कि सरकार कालोनी के विकास में ध्यान नहीं दे रही है सुविधाओं का अभाव है जिसके कारण कालोनी में त्योहारों पर बड़े आयोजन नही हो पाते कालोनी वासी अपने आपको ठगा महसूस कर रहें है.
उन्होंने कहा कि कालोनी सरकार ने बना दिया हजारों परिवार रह रहे हैं. लेकिन मजबूरी में रहते हैं. कालोनी के बिल्डिंगो में भ्रष्टाचार हुआ है. पानी की समस्या से जूझ रहें है रोड पर लाइट नही है हजारों परिवार के लिए कालोनी बना दी सरकार लेकिन आसपास ना तो कोई सरकारी स्कूल है ना ही कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है कालोनी में रात में कोई बीमार पड़ जाता है तो जिला अस्पताल ले जाना पड़ता है कभी कोई इमरजेंसी हो जाए किसी महिला की डिलीवरी रात को हो जाए तो बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सिर्फ समस्याओं का अंबार है. हम लोग जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती तो कालोनी के लोगो का कैसे विकास संभव हो सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जन्माष्टमी पर निकली शोभायात्रा का योग आयोग के पूर्व सदस्य,पार्षद रविन्द्र सिंह ने समर्थकों के साथ किया आत्मीय स्वागत

बिलासपुर : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बिलासपुर के प्रमुख मार्गो मे यादव समाज द्वारा भब्य शोभा यात्रा निकाला गया. जिसका भब्य स्वागत छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविन्द्र सिंह  के नेतृत्व मे किया गया. रैली मे शामिल यदुवंशी भाई बहनो के ऊपर पुष्प वर्षा किया गया. वही राधा कृष्ण जी के पुजा अर्चना बाद सभी को फल मिठाई व शरबत वितरण किया गया.
 इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेंटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ,वरिष्ठ समाज सेवी हरीश तिवारी, शिवा मुदिलयार, चन्द्रहास शर्मा, रामु शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, चन्द्रहास केशरवानी, उतम चटर्जी, किशोरलाल गुप्ता,,विजय दुबे, रजीत खनुजा, सुभाष अग्रवाल, चन्द्रनाथ चटर्जी, सजय दवे, सदीप मिश्रा, बब्लु केशरवानी, अनिल शुक्ला, प्रशांत पाण्ङेय, अनिल सिंह, शहर ब्लॉक सचिव दिलीप साहु, राहुल दुबे, संतोष चौहान, केशव गोरख, सजय साहु, सुभाष ठाकुर, अजय तिवारी, ईशाक कुरैशी, राकेश, केशरी, विजय तिवारी, ओमप्रकाश शर्मा, पियुष अग्रवाल, राजेश साहु, राजेन्द्र विष्ट, गुङ्ङु चदेल, संगीत मोईत्रा, कमलेश दुबे, राजु खटीक, योगेश पिल्ले, हितेश सिंह, विक्की नानवानी, सतोष खटीक, दिनेश मुदिलयार, निटु परिहार, अजय सोनी, तपेश सिंह, जावेद खान, राज चौहान, कर्ण सिंह, अब्दुल खालिद, सजय यादव, हरीश चेलकर, नेब्रोन मसीह, नरेंद्र सिंह, मुकेश दुबे, रितिक सिंह, सन्नी चौहान, दिनेश साहु, शकिल खान, राजेश जोसफ, अजय गोस्वामी, चिन्टु राव, विक्रम ध्रुव, यश सिंह, उदय गंगवानी, पिन्टु आङील, पप्पु विष्ट आदि शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

वृद्ध आश्रम में बड़े उत्साह से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुआ : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू

महासमुंद : स्थानीय वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष रत्नेश सोनी, भाजपा नेता शुभम बाग, अशोक साहू, संजीव, अन्य साथी उपस्थित रहे, अशवंत तुषार साहू द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राव दीदी व भैया पटेल ने सुमधुर भजन गाया.
अशवंत तुषार साहू ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा-गोकुल में ब्रजवासियों की सुरक्षा एवं दैत्य शक्ति के विनाश के लिये अवतार हुआ था.
इसी तारतम्य में भगवान श्री कृष्ण ने पूतना, चारुड़ एवं कंस जैसे आतताइयों का वध कर समाज में शांति स्थापना की। इस अवसर पर राधा – कृष्ण वेश में दही लूट का आनंद लिया बहिनों का दही लूट कार्यक्रम सम्पन्ना हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त वृद्ध आश्रम की स्टाफ उषा साहू, रुचि राजपूत, अन्य दीदीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

श्रीकृष्ण भक्ति में डूबी संस्कारधानी, जय यादव-जय माधव के नारे से गूंज उठा शहर

राजनांदगांव : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सर्व यादव समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शहर के पुराना रेस्ट हाउस के सामीप साहडा़ देव की पूजा अर्चना प्रश्चात शोभायात्रा शहर भ्रमण के लिए निकली. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पालकी में विराजित की गई थी. जहां भगवान श्री कृष्ण के सखाओं के रूप में शामिल श्रद्धालुओं ने पालकी उठाई. शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे इस शोभायात्रा चल रहे थे. इस दौरान राधा रानी और नंद बाबा की वेशभूषा में भी बच्चे नजर आए.
पहली बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पालकी में सवार होकर बाल गोपाल नगर भ्रमण के लिए निकले। इस दौरान जगह-जगह विभिन्न समाजसेवी संस्था और श्रद्धालुओं के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने स्थानीय मानव मंदिर चौक पर कांग्रेस जनों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया और भगवान श्री कृष्ण की पालकी उठाई.
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाल गई शोभा यात्रा के दौरान सर्व समाज द्वारा भगवान श्री कृष्ण लीला पर आधारित लगभग 21 झांकियां बनाई गई थी। जिसमें कंस वध से लेकर भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया था। इस दौरान शहर का वातावरण भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर नज़र आया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb