15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर किया गैंगरेप...
Crime News : उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के खरेला क्षेत्र मे कल रात एक दलित किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार लिए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है.पुलिस ने घटना के आरोपी तीनो

Crime News : उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के खरेला क्षेत्र मे कल रात एक दलित किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार लिए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है.पुलिस ने घटना के आरोपी तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया की एँचाना गाँव की घटना के मुताबिक 15 वर्षीय किशोरी अपने घर मे थी.
उसके माँ-बाप रिश्तेदारी मे किसी कार्य से गए हुये थे जबकि भाई व् भाभी अपने अलग कमरे मे सोने चले गए थे. बताते है की देर शाम बाइक मे सवार होकर पहुंचे युवकों ने खुद को रिश्तेदार बताते हुये उसके घर के दरवाज़े खुलवाये. जिस पर किशोरी के फाटक खोलते ही युवकों ने उसे कब्जे मे ले लिया और अपनी बाइक से अगवा कर ले गए.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपियों ने गाँव के बाहर एक निर्जन स्थान पर किशोरी के साथ बारी -बारी से दुराचार किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकी दी.उधर काफी देर तक बहन की आहट न मिलने पर भाई और भाभी ने पड़ोसियों से पूछताँछ करते हुये किशोरी की खोजबीन शुरू की. ग्रामीणों ने तब आरोपियों को एक खेत मे घेराबंदी कर दबोचने की कोशिस की. लेकिन उनमे एक ही उनके हत्थे लगा और बाकी दो भाग निकले.
इस बीच घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शेष दोनों आरोपियों को पकड़ा और किशोरी को बरामद किया.अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपी तीनो अभियुक्त सीमावर्ती हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र के निवासी बताये गए है.(एजेंसी)