आधी रात एसपी सादे ड्रेस में ग्राहक बनकर पहुंचे एरीया 36 रेस्टोरेंट कैफे, संस्कार मित्तल और कामता कश्यप को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

At midnight SP in plain dress arrived at Area 36 restaurant cafe posing as a customer arrested Sanskar Mittal and Kamta Kashyap with illegal liquor

आधी रात एसपी सादे ड्रेस में ग्राहक बनकर पहुंचे एरीया 36 रेस्टोरेंट कैफे, संस्कार मित्तल और कामता कश्यप को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी में  देर रात पुलिस अधीक्षक खुद निकल कर व्हीआईपी रोड क्षेत्र में मिल रही शिकायत पर कई कैफे और रेस्टॉरेंट पर छापेमारी की. इस कार्यवाही में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सादी ड्रेस में रात एक बजे ग्राहक बनकर कई रेस्टोरेंट में पहुंचे. आर्डर पर शराब सर्व करने पर पीछे इंतजार कर रही टीम से कार्यवाही कराया. निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक संचालित कैफे और रेस्टॉरेंट पर भी कार्यवाही हुई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक उरला मणीशंकर चंद्रा द्वारा भी अन्य टीम बनाकर VIP रोड स्थित रेस्टॉरेंट और कैैफे का मुआयना किया.
इस दौरान थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत द लिविंग रुम कैफे एवं थाना माना के आपपास एरिया 36 रेस्टॉरेंट & कैफे और द बर्न हाउस कैफे में निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक कैफे संचालित करते और शराब बिक्री करते पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया.  मैनेजर के साथ मालिकों के खिलाफ भी FIR दर्ज किया गया.
थाना माना में एरिया 36 रेस्टॉरेंट कैफे संचालक संस्कार मित्तल और कामता कश्यप को अवैध तरीके से शराब के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34/2 के तहत कार्यवाही की गई. और आरोपी 1) संस्कार मित्तल पिता महेंद्र मित्तल जिला नेल्ला जांजगीर, 2) कामता कश्यप पिता मोहन कश्यप उम्र 20 साल ग्राम कंडरा ग्राम बलौदा जिला जांजगीर के द्वारा ग्राहको को अवैध तरीके से शराब पिलाते हुए और शराब बिक्री करते हुए मिलाथाना माना में एरिया 36 रेस्टॉरेंट कैफे संचालक संस्कार मित्तल और कामता कश्यप को अवैध तरीके से शराब के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34/2 के तहत कार्यवाही किया गया और आरोपी कामता कश्यप को अभिरक्षा में लेकर आरोपी कामता कश्यप के कब्जे से 1 बोतल ब्लैक डॉग अंग्रेजी शराब तादाद 750 एमएल, 1 बोतल मैकडावल्स नं0 01 अंग्रेजी शराब तादाद 750 एमएल, 6 बोतल सिम्बा कंपनी का बियर सभी बोतल में 650 एमएल बियर भरी हुई, 1 बोतल टीचर्स कंपनी का अंग्रेजी शराब खुली हुई.  जिसमें करीब 200 एमएल शराब भरी हुई थी. जुमला तादाद 5.600 बल्क लीटर कीमत करीब 8000 रुपये को कब्जे में लेकर उक्त शराब बियर पिलाने और बिक्री करने के बारे में आरोपी को धारा 94 बीएनएनएस का नोटिस देकर वैध कागजात की मांग की.
आरोपी कामता कश्यप के द्वारा नोटिस में किसी तरह का वैध दस्तावेज नहीं होने से संबंधी लेखकर दस्तखत किया। पुलिस को देख कर मौक़े से कैफे संचालक संस्कार मित्तल फरार हो गया. पुलिस उसकी खोजबीन तलाश कर रही है.
आरोपी
1) संस्कार मित्तल पिता महेंद्र मित्तल जिला नेल्ला जांजगीर
2) कामता कश्यप पिता मोहन कश्यप उम्र 20 साल ग्राम कंडरा ग्राम बलौदा जिला जांजगीर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

*थाना माना में*
01.एरिया 36 रेस्टॉरेंट कैफे से आरोपी कामता कश्यप को अवैध रूप से शराब के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.
02.द बर्न हाउस रेस्टॉरेंट एवं कैफे से आरोपी सूरज जाटवार पिता दयाराम जाटवार उम्र 24 साल निवासी सरसींवा सारंगढ़ को अवैध रूप से शराब एवं तम्बाकू उत्पाद हुक्का एवं हुक्का का तम्बाकू के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कोटपा एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही.
*थाना तेलीबांधा*
01.होटल द लिविंग रूम कैफे के संचालक आरोपी राहुल धुप्पड़ पिता विनोद धुप्पड़ उम्र 21 साल निवासी प्रियदर्शनी नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
साथ ही थाना तेलीबांधा क्षेत्रंातर्गत बबलू ढ़ाबा पास आरोपी अमनदीप पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवाीस महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई.
*थाना मंदिर हसौद*
01.पिन्टू ढ़ाबा होटल से आरोपी जतेेंन्रद सिंग पिता हरवंश सिंग उम्र 45 साल निवासी शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर को अवैध तरीके से शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
02.थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल उम्र 33 वर्ष साकिन सफ़ायर ग्रीन फेस 1 थाना विधानसभा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
03.होटल पाजी द पिण्ड संचालक आरोपी मंजीत सिंह पिता त्रिलोचन सिंह उम्र 40 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.
*थाना न्यू राजेन्द्र नगर*
होटल सरदार द किचन के पास विवाद करते कुल 05 आरोपी आकाश धु्रव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खुटे, मुकेश दास एवं पी.शिवा राव निवासी न्यू राजेन्द्र नगर के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb