गणेश विसर्जन झांकी में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे 42 आरोपी घटना करने से पहले गिरफ्तार, 25 चाकू, 2 पंच, 3 कैंची और 4 धारनुमा कड़ा जप्त
42 accused who were trying to disturb the peace in Ganesh Visarjan tableau were arrested before the incident 25 knives 2 punches 3 scissors and 4 sharp edged bracelet seized
रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एसीसीयु के अधिकारियों/कर्मचारियों को गणेश विसर्जन झांकी को इंसीडेंट फ्री और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए गुंडा-बदमाशों, आपराधिक एवं शरारती तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे.
निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जिले के थाने/चौकियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के संयुक्त स्टॉफ की 10 विशेष टीम गठित कर उन्हें गणेश विसर्जन झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों, अंदर के तंग गलियों, अपराध की नजर से संवेदनशील जगहों पर तैनात कर उन्हें आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था.
जो गणेश विसर्जन झांकी के दौरान विशेष टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर बारीकी से नज़र रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनकी तलाशी ली गई. जिनके कब्जे से चाकू, रेजर ब्लेड, पेचकस, चाकूनुमा रिंग, कैची इत्यादि बरामद कर उन्हें अग्रिम कार्यवाही थाना को सुपुर्द किया गया.
इस दौरान नाबालिग समेत कुल 60 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई. जिसमें थाना पुरानीबस्ती और थाना गोलबाजार में आबकारी एक्ट तथा थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, गोलबाजार और मौदहापारा में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



