कलम बंद-काम बंद हड़ताल में लिपिक संघ पूरी शक्ति से साथ मे रहकर हक अधिकार की लड़ाई को जीतने दृढ़ संकल्पित- सुनील यादव

Clerical union is determined to win the fight for rights by staying together with full strength in pen off work stop strike Sunil Yadav

कलम बंद-काम बंद हड़ताल में लिपिक संघ पूरी शक्ति से साथ मे रहकर हक अधिकार की लड़ाई को जीतने दृढ़ संकल्पित- सुनील यादव

बिलासपुर : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 110 से ज्यादा संघों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी अधिकारियों के हितों की रक्षा व सुरक्षा से सम्बंधित कर्मचारी जन आंदोलन को पूर्ण कराने प्रदेश स्तर पर तैयारी कर रहे हैं.
इसके लिए प्रदेश के सर्व प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं तहसील व विभागीय अध्यक्ष और लिपिक साथी ने एकमत होकर फेडरेशन के द्वारा आयोजित कर्मचारियों के कल्याण निमित 27 सितंबर 2024 के आंदोलन को कामयाब बनाने रणनीति बनाई है.
बिलासपुर जिले में आंदोलन की तैयारी बैठक होने जा रही है. आयोजित आंदोलन की तैयारी बैठक में फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी भी आ रहे हैं. साथ ही रोहित तिवारी मौजूद रहेंगे. बैठक का आयोजन
छत्तीसगढ़ कर्मचारी जल संसाधन प्रार्थना सभा कक्ष में आयोजित होगा. जिसमें अधिकारी फेडरेशन द्वारा महंगाई भत्ता सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 27 सितंबर 24 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल में जाना है. तय किये जाने आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित होकर आंदोलन को मेगा कामयाब बनाने की पूर्ण तैयारी है.
सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर संभाग बिलासपुर का संभागीय बैठक 22 सितंबर 2024 दिन रविवार समय अप 1 बजे प्रार्थना सभागृह जल संसाधन परिसर महापौर निवास और आईजी बंगाल के पास नेहरु चौक बिलासपुर में आयोजित किया गया है.
बैठक को सफल बनाने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक के साथीगण जिसमे मुख्य रूप से रोहित तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, सुनील यादव प्रदेश महामंत्री, सूर्यप्रकाश कश्यप जिला अध्यक्ष, रजनी मेहर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, हेमंत बघेल प्रदेश महामंत्री, सुनील नायडू, जितेंद्र मिश्रा, गोपीचंद चौहान, प्रदीप शर्मा, प्रदीप तिवारी, सागर चौबे, अरविंद गहवाई, मन्नू श्रीवास्तव, राखी कौशिक, वर्षा रानी चरण, राखी तिवारी, पुष्पा श्रीवास्तव, जीतू शर्मा, रामेश्वरी क्षत्रिय, प्रशांत पांडेय, सुमन्त यादव, विजय यादव, अमित यादव, लिखन भारद्वाज, देवेंद्र पटेल, कृष्ण पटेल, उमेश चक्रधारी, संजय बघेल, नीलेश सेन, शारिक, सी एस नोरके, मनोज साहू, नवल सिंह, कामता यादव के साथ अन्य सभी लिपिक साथीगण सक्रिय भूमिका में है.
हमारा नारा हम लड़ेंगे हम जीतेंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिंदाबाद, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिंदाबाद,जब तक हमारी मांगे पूर्ण नही होगी आंदोलन कलम।बंद काम बंद जारी रहेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb