गृहमंत्री के बंगले के पास रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी, दो हफ्ते में परिणाम घोषित न होने पर फिर होगा आंदोलन

Sub Inspector candidates sitting on strike near Home Ministers bungalow demanding release of results there will be agitation again if results are not declared in two weeks

गृहमंत्री के बंगले के पास रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी, दो हफ्ते में परिणाम घोषित न होने पर फिर होगा आंदोलन

रायपुर : SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर शुक्रवार सुबह से धरने पर बैठ गए. जिसे हटाने पुलिस पहुंची. देर रात गृहमंत्री शर्मा अभ्यर्थियों के बीच पहुंचकर 2 हफ्ते में रिजल्ट जारी करने की बात कही थी. इसके बावजूद अभ्यर्थी धरने पर बैठे रहे.
सुबह बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को हटाने पहुंची. इससे पहले परीक्षार्थियों से 4 सितम्बर को गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने 15 दिन के अंदर रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था. अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई थी कि परिणाम अब घोषित किए जाएंगे. लेकिन हर बार की तरह मायूसी ही हाथ आई. रिजल्ट जारी नहीं हाेने पर फिर गृह मंत्री बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए.
धरने पर बैठे एक अभ्यर्थी ने बताया कि 11 दिनों से 22 अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर हैं. कुछ लोग तूता धरना स्थल में धरने पर रहे. जिनकी कमजोरी इतनी है कि आने की हालत में ही नहीं है. 2 ऐसे भी अभ्यर्थी रहे जिनकी अनशन से तबियत खराब होने पर प्रशासन जबरदस्ती इलाज के लिए आपताल ले गए। अभ्यर्थी ने कहा, सरकार सुध लेने के लिए तूता तक नहीं जाती. बात सुनने के लिए मंत्री नहीं आए इसलिए माता-पिता के साथ यहां आना पड़ा.
देर रात 11 बजे के आसपास गृहमंत्री विजय शर्मा SI अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. बीच सड़क पर जमीन पर बैठकर गृह मंत्री ने SI अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से बात कर आश्वाशन दिया. गृहमंत्री विजय शर्मा के दिए गये बयान के बाद अब पूरी उम्मीद है कि रिजल्ट बताए गए तारीखों के बीच घोषित कर दिया जाएगा. जिसके बाद अभ्यार्थियों ने अपना अनशन खत्म कर दिया.
अभ्यार्थियों ने कहा कि जैसे आश्वासन दिया गया है उसके मुताबिक हमने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. दो हफ्ते के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे फिर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb