गिरीजाघरों में की गई विशेष प्रार्थना सभा, मसीही समाज ने धूमधाम से मनाया प्रभु युशु का जन्म दिन, एक साथ नजर आया पूरा कपूर खानदान
Special prayer meetings were held in churches, the Christian community celebrated Lord Jesus' birthday with great pomp, the entire Kapoor family was seen together
क्रिसमस का पर्व कोरबा में इस साल भी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर देश के कई गिरीजाघरों में मसीही समुदाय के लोगों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल था. सभी गिरीजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और प्रभु ईसा मसीह की विशेष आराधना की गई.
निहारिका स्थित चर्च ऑफ क्राईस्ट में विशेष रुप से रात 12 बजे के बाद जैसे ही क्रिसमस का दिन शुरु हुआ. सभी लोग एक-दूसरे से बधाईयां देते हुए मिलकर इस पवित्र पर्व का जश्न मनाने लगे. मसीही समुदाय द्वारा इस दिन को लेकर विशेष तैयारियां की गई थीं. जिसमें प्रार्थनाओं और भजनों का आयोजन किया गया. लोग प्रभु ईसा मसीह से प्रार्थना करते हुए सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते नजर आए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
क्रिसमस पर एक साथ नजर आया पूरा कपूर खानदान, राहा ने पैपराजी से बोला- हाय पैप
कपूर परिवार में क्रिसमस खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन पूरा परिवार एक साथ लंच करता है. इस बार भी यह आयोजन रखा गया. इस साल क्रिसमस लंच दिवंगत एक्टर शशि कपूर के घर रखा. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर और रणधीर कपूर सहित पूरा कपूर परिवार वहां इकट्ठा हुआ.
क्रिसमस के मौके पर ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फैंस को अपनी बिटिया की पहली झलक दिखाई थी. इस साल भी उन्होंने फैंस का दिन बना दिया है. क्यूट राहा को क्रिसमस के मौके पैपराजी से मिलवाया गया. हालांकि राहा को मीडिया के सामने लाने से पहले आलिया भट्ट ने यह तय किया कि ज्यादा शोर न हो. फिर रणबीर कपूर बेटी को गोद में लेकर आए. राहा भी हंसती-मुस्कुराती हुई मीडिया को पोज देती दिखीं. बेबी पिंक और व्हाइट कलर की फ्रॉक में राहा बहुत प्यारी लगी. वहीं आलिया भट्ट रेड कलर के वनपीस में नजर आई.
पैपराजी के सामने आकर राहा ने हाथ हिलाते हुए कहा, ‘हाय फैंस’. इसके बाद उन्होंने फ्लायंग किस दिया. पूरे टाइम राहा अपने पापा की गोद में रही. कैमरों की लाइट और पैपराजी के शोर के बीच वह थोड़ी असहज भी नजर आई.
इसके अलावा रणधीर कपूर और रीमा कपूर भी इस आयोजन पर पहुंचे. रणधीर कपूर क्रिसमस पर जश्न के रंग में रंगे नजर आए. वे लाल रंग की टीशर्ट पहने दिखे. साथ ही सांता वाली कैप भी लगाए नजर आए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



