एक बार फिर पंचधारी बना काल का गढ़, दोस्तों के साथ नहाने गए नाबालिग किशोर की डूबने से मौत, दो दिन बाद मिला शव

Once again Panchdhari became the bastion of death a minor boy who went to bathe with his friends died by drowning body was found two days later

एक बार फिर पंचधारी बना  काल का गढ़, दोस्तों के साथ नहाने गए नाबालिग किशोर की डूबने से मौत, दो दिन बाद मिला शव

रायगढ़ : शासन प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद लोग अपनी जिंदगी का परवाह ना करते हुए बार-बार पंचधारी पिकनिक मनाने या फिर नहाने जाते हैं. और हर साल कुछ ना कुछ अप्रिय घटना घटती ही रहती है. जबकि शासन प्रशासन ने वहां जाना बंद कर दिया है. उसके बाद भी लोगों का बेपरवाह होकर जाना बंद नहीं हो रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. 
एक बार फिर बीते दिनों सोमवार को पंचधारी नहाने गए एक नाबालिग किशोर की मौत हो गई थी. वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था और पानी की गहराई ने उसे निगल गया. आनन-फानन में सोमवार से ही जिला प्रशासन की टीम और पुलिस विभाग लगातार नजर बनाई हुई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा निवासी प्रकाश चौहान का नाबालिग लड़का सोमवार को दोपहर 12 बजे अपने 3 दोस्तों के साथ पचधारी नहाने के लिए गया था. इसके बाद घर नहीं आने पर परिजन खोजबीन करने लगे. रात 11 बजे युवक के पिता प्रकाश चौहान को मोहल्ले के लड़कों ने बताया कि आपका लड़का केलो नदी में डूब गया.
सोमवार से ही गोताखोरों की टीम पंचधारी डेम से लेकर जिंदल डेम तक तलाश कर रही थी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. बुधवार की सुबह केलो आरती घाट पर युवक का शव पानी में तैरते हुए मिला. पुलिस और प्रशासन की टीम ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिवार को खबर दे दी गई. पोस्टमार्टम के बाद के बाद  शव परिजनों को  सौंप दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb