बलौदाबाजार अग्निकांड मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी गिरफ्तार, विधायक देवेंद्र यादव अब तक जेल में बंद
Chhattisgarh Kranti Sena state general secretary Dilip Miri arrested in Balodabazar fire incident case MLA Devendra Yadav still in jail
बलौदाबाजार कांड : बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ कांड में शामिल होने के आरोप में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिलीप मिरी को पहले भी उनकी गतिविधियों को देखकर कोरबा कलेक्टर ने 14 नवंबर 2024 को जिलाबदर किया था.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दिलीप मिरी पेशे से अधिवक्ता हैं. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता सहित चार आरापियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में 163 आरोपितों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. वहीं कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव इसी मामले में अब तक जेल में बंद हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ किया था. वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया था. तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले आरोपितों और उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



