बहन की सगाई के दूसरे दिन भाई की हत्या, नहर में मिली हाथ-पैर बंधे हालत में लाश, सिर पर चोट के निशान, दोस्त ही निकला कातिल
Brother murdered on the second day of sister engagement dead body found in the canal with hands and legs tied dead body found after 48 hours sensation spread in the area
धमतरी : महानदी मुख्य नहर में बुधवार को सिर्री पुल के पास एक युवक की पानी में तैरते लाश मिली. लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला. मृत युवक के दोनों हाथ, पैर रस्सी से बंधे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिरेझर पुलिस ने बताया कि दोपहर 2 बजे खबर मिली कि महानदी मुख्य नहर में ग्राम सिर्री पुल के पास एक युवक का शव पानी में तैर रही है. लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. मृत युवक के दोनों हाथ, पैर रस्सी से बंधे थे. युवक की पहचान कंडेल निवासी किशोर साहू उम्र 23 साल के रुप में की गई.
सिर पर चोट के निशान
48 घंटे बाद घर से 30 किमी दूर हाथ व पैर रस्सी से बंधे हालत में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृत युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. आशंका जताई गई कि किसी ने युवक को बांधकर सिर में वार करने के बाद नहर में फेंक दिया होगा. मृतक कंडेल निवासी किशोर साहू पिता चन्द्रहास साहू उम्र 24 साल पिछले 2 दिनों से लापता था. लाश की हालत देख पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा.
दोस्त ही निकला कातिल
नहर में लाश मिलने के बाद एसडीओपी व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। कॉल डिटेल्स निकालकर हत्यारे तक पहुंची पुलिस एसडीओपी रागिनी मिश्रा को प्रारंभिक जांच में ही हत्या की संभावना हुई। मृतक किशोर साहू की कॉल डिटेल्स देर शाम तक निकलवा ली गई। इसके आधार मृतक के दोस्तों को हिरासत में लिया। 5 लोगों से पूछताछ हुई, जिसमें से एक युवक ने हत्या करना कबुल किया है.
कुरुद एसडीओपी रागिनी तिवारी ने बताया कि किशोर साहू की हत्या हुई है. नहर में लाश हाथ-पैर बंधी मिली है. शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद साफ़ होगा कि मारकर उसे फेंका गया या फिर हाथ-पैर बांधकर जिंदा फेंका था. पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर 5 लोगों से पूछताछ कर रही है. जिस दिन युवक घर से गायब हुआ एक दिन पहले ही उसकी बहन की सगाई हुई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
इस मामले में मृतक के परिजन और मृतक के साथ दारु भट्टी गए दोस्त को कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि ग्राम गागरा निवासी मुकेश साहू के साथ आखरी बार देखना बताने पर मुकेश साहू के घर ग्राम गागरा जाकर पता किया जो मुकेश साहू घर पर मौजूद मिलने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि भास्कर सार्वा और सूरज का दोस्त तीनों शराब लेने भट्ठी चले गए.
किशोर को ज्यादा शराब के नशे होने पर मुकेश वहीं रुका रहा अंधेरा होने से किशोर को उसी के बाइक में बैठाकर बाइक को चलाते हुए गागरा की तरफ जाने के लिए निकला तो किशोर नशा ज्यादा होने की वजह से गाड़ी से नीचे गिर गया. किशोर के नई बाइक और नया मोबाईल को देखकर मोबाईल और बाइक मेरा हो जाएगा कहकर मैं किशोर साहू को बाइक में पीछे बैठाकर दोनो होथो को अपने कमर के पीछे से बाइक की टंकी में रखकर हाथो को पैरो से दबाकर बाइक को चलाते हुए मेन रोड से ग्राम छाती होते हुए ग्राम डांडेसरा गया डांडेसरा से नहर के उपर जाकर बाइक को खड़ी कर नहर किनारे पैरावट में ढके काला कपड़े को निकालकर बाइक में फिर किशोर साहू बैठाकर नहर किनारे राजू ढाबा के पीछे ले जाकर कपड़े को फाड़कर किशोर के दोनो हाथों को पीछे से और दोनों पैरो को बांधकर नहर पानी में डुबाकर हत्या कर देना और शव को छुपाने के लिए नहर के पानी बहा देना और किशोर साहू के ओप्पो मोबाईल में लगे सीम को निकालकर नहर पानी में फेंक देना और बाइक के नंबर प्लेट, आईना को निकालकर नहर में फेंक देना, उक्त मोबाईल को ग्राम छाती में बेचना रकम को खाने-पीने में खर्च करना, और बाइक को अपने घर में छुपाकर रखना बताने पर ग्राम गागरा से आरोपी के निशादेही पर बाइक और मोबाईल को बरामद कर जप्ती किया गया है.
बाद में आरोपी को हिरासत में लेकर थाना कुरुद लाया गया. मामले में बयान, गवाहों और घटना स्थल निरीक्षण और हालात में मिले सबूतों के आधार पर आरोपी मुकेश साहू पिता कुशाल राम साहू उम्र 27 साल ग्राम गागरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से चौकी बिरेझर में अप.क्र. 416/24 धारा 103 (1)238 बीएनएस के तहत जुर्म कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



